असम: आदिवासियों ने तेंदुए की निर्ममता से हत्या कर की खाने की कोशिश!
topStories1hindi484759

असम: आदिवासियों ने तेंदुए की निर्ममता से हत्या कर की खाने की कोशिश!

आदिवासियों ने एक तेंदुए की न केवल बर्बता से हत्या की, बल्कि तेंदुए की पूंछ और और दूसरे अंगों को काटकर खाने की भी कोशिश की.

असम: आदिवासियों ने तेंदुए की निर्ममता से हत्या कर की खाने की कोशिश!

गुवाहाटी(अंजनील कश्यप): असम के जोरहाट जिला के अंतर्गत मोरियानी से लगभग 25 किलोमीटर भीतर के चावड़ा गांव में आदिवासियों ने एक तेंदुए की न केवल बर्बता से हत्या की, बल्कि तेंदुए की पूंछ और और दूसरे अंगों को काटकर खाने की भी कोशिश की. लेकिन ऐन वक़्त पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मियों के घटना स्थल पर पहुंचने और मारा हुआ तेंदुआ को कब्ज़े में लेने से आदिवासियों ने वन्य प्राणी का भक्षण नहीं कर पाए.


लाइव टीवी

Trending news