By Election Result 2024: मोदी 3.0 के बाद पहला चुनाव, NDA को बड़ा तगड़ा झटका; 13 में से जीत पाई महज इतनी सीटें
Advertisement
trendingNow12334491

By Election Result 2024: मोदी 3.0 के बाद पहला चुनाव, NDA को बड़ा तगड़ा झटका; 13 में से जीत पाई महज इतनी सीटें

Assembly By Election Result 2024: देश के 8 राज्यों में 13 असेंबली सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडी गठबंधन जबरदस्त रिजल्ट के साथ आगे निकल गया है. वहीं बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बड़ी मायूसी झेलनी पड़ी है. 

 

By Election Result 2024: मोदी 3.0 के बाद पहला चुनाव, NDA को बड़ा तगड़ा झटका; 13 में से जीत पाई महज इतनी सीटें

Assembly By Election Result 2024: देश के विभिन्न राज्यों की खाली हुई असेंबली सीटों के उपचुनाव के नतीजे इलेक्शन कमीशन ने आज जारी कर दिए. 13 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए बुरा संकेत लेकर आए हैं. इन उपचुनावों में जहां टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस और AAP की बढ़त दिखाई दी, वहीं बीजेपी को बड़ा नुकसान नसीब हुए. इन उपचुनाव में इंडी गठबंधन में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को केवल दो सीट मिल पाई, जबकि इंडी गठबंधन 11 सीटों पर जीत गया. 

हिमाचल प्रदेश में 2-1 से आगे रही कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपनी बादशाहत कायम रखी. राज्य की 3 असेंबली सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो पर बाजी मार ली, जबकि एक सीट पर बीजेपी जीती. राज्य की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की. उन्होंने चुनाव 32 हजार 737 वोट हासिल किए. कमलेश ठाकुर ने इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 9,399 मतों के अंतर से हरा दिया. इस उपचुनाव में होशियार सिंह को 23,338 मत मिले. जबकि इस चुनाव में खड़े हुए तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों में से कोई भी 200 वोट हासिल नहीं कर पाए.

हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की. उन्होंने चुनाव में 27 हजार 41 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार ने इस चुनाव में 25 हजार 470 वोट हासिल किए. वहीं नालागढ़ असेंबली सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी के.एल. ठाकुर पर भारी पड़े. उन्होंने ठाकुर को 8,990 मतों से हरा दिया. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की हिमाचल प्रदेश इकाई के पांच बार अध्यक्ष रहे बावा को इस चुनाव में 34,608 वोट और केएल ठाकुर को 25 हजार 618 वोट मिले. 

पंजाब में अकाली दल के बुरे दिन जारी

पंजाब में जालंधर वेस्ट की सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत विजयी रहे. उन्होंने इलेक्शन में 55 हजार 246 वोट हासिल करके नजदीकी प्रत्याशी बीजेपी के शीतल अंगुरल को हराया. शीतल अंगुरल ने इस चुनाव में 17 हजार 921 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंद्र कौर को 16 हजार 757 और शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी सुरजीत कौर को महज 1242 वोट हासिल हुए. 

पश्चिम बंगाल में 'दीदी' का तोड़ नहीं

पश्चिम बंगाल की राय गंज सीट पर टीएमसी के कृष्ण कल्याणी ने 86 हजार 479 वोट पाकर जीत हासिल की. चुनाव में दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष रहे, जिन्होंने 36 हजार 402 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार मोहित सेनगुप्ता को 23 हजार 116 वोट मिले. चुनाव में खड़े 6 निर्दलीयों में कोई भी 300 से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाया. 

पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी भारी साबित हुई. पार्टी उम्मीदवार मुक्ति मणि अधिकारी ने 1 लाख 13 हजार 533 वोट हासिल करके उपचुनाव जीत लिया. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वार को 74 हजार 485 वोट हासिल हुए और वे दूसरे नंबर पर रहे. सीपीएम उम्मीदवार अरिंदम बिस्वास को 13 हजार 82 वोट हासिल हुए. 

चारों सीटों पर हासिल की जीत

पश्चिम बंगाल की बागड़ा सीट पर भी टीएमसी का जलवा देखने को मिला. पार्टी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने 1 लाख 7 हजार 706 वोट हासिल करके इलेक्शन जीता. बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 74 हजार 251 मिले. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के गौर बिस्वास को 8189 और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार हलदर को 1297 वोट मिले. 

पश्चिम बंगाल की मनिकताला सीट पर हुए उपचुनाव में भी टीएमसी अव्वल रही. पार्टी उम्मीदवार सुप्ति पांडेय 83 हजार 110 वोट पाकर विजयी रहीं. बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे 20 हजार 798 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. सीपीएम उम्मीदवार राजीब मजूमदार को 9502 वोट हासिल किए. 

उत्तराखंड में बीजेपी को लगा करारा झटका

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका देते हुए बद्रीनाथ सीट पर हुआ उपचुनाव जीत लिया. कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने इस चुनाव में 28 हजार 161 वोट हासिल किए. जबकि बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी 22 हजार 937 वोट हासिल कर चुनाव हार गए. 

उत्तराखंड की मुस्लिम बहुल मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने भी बीजेपी को सकते में डाला. उन्होंने महज 422 वोटों के अंतर से यह सीट अपने खाते में डाल ली. निजामुद्दीन ने इस चुनाव में 31 हजार 727 वोट हासिल किए. जबकि बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना 31 हजार 305 वोट पाने के बावजूद थोड़े से अंतर से चूक गए. 

बिहार में निर्दलीय की जीत ने सबको चौंकाया

बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय शंकर हीरो साबित हुए. उन्होंने असेंबली के उपचुनाव में 68 हजार 70 वोट हासिल कर विजय पताका फहराई. जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 59 हजार 824 और आरजेडी की बीमा भारती को 30 हजार 619 वोट हासिल हुए. 

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने उपचुनाव जीत लिया. उन्होंने इलेक्शन में 83 हजार 105 वोट हासिल किए. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह अच्छी फाइट देने के बावजूद 3 हजार 27 वोटों के अंतर से शिकस्त खा गए. उन्होंने चुनाव में 80 हजार 78 वोट मिले. 

तमिलनाडु में डीएमके फिर बनी चैंपियन

तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर डीएमके एक बार फिर बादशाह साबित हुई. इस चुनाव में डीएमके उम्मीदवार अन्यियूस सिवा को 1 लाख 24 हजार 53 वोट मिले. वहीं पट्टाली मक्कल काची प्रत्याशी अंबूमणि सी 56 हजार 296 वोट पाकर चुनाव हार गए. 

Trending news