महिला को बताया डायन और फिर ले ली उसकी जान, हुई उम्रकैद
Advertisement
trendingNow11074269

महिला को बताया डायन और फिर ले ली उसकी जान, हुई उम्रकैद

क्राइम (Crime) के मामलों में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने एक महिला को डायन (Witch) बताया और फिर उसकी हत्या (Murder) कर डाली. आठ साल बाद अदालत (Court) ने इस मामले पर फैसला (Decision) सुनाया है. 

अंधविश्वास ने ले ली जान

भुवनेश्वर: ओडिशा के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) में एक अदालत ने आठ साल पहले एक महिला को ‘डायन’ बताते हुए उसकी हत्या करने के मामले (Murder Case) में मंगलवार को 32 साल के युवक को उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा (Punishment) सुनाई. 

  1. अंधविश्वास की हदें पार
  2. डायन बताकर कर दी हत्या
  3. कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

उम्रकैद के साथ लगाया 5,000 का जुर्माना

‘डायन’ बताकर महिला की हत्या (Murder) करने के मामले में उम्रकैद की सजा (Life Sentence) के साथ-साथ बारिपदा के अतिरिक्त सत्र (Additional Sessions of Baripada) न्यायाधीश प्रबीर चौधरी ने दोषी कांदा माझी पर 5,000 रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया है. 

ये भी पढें: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 70 दिन की सुनवाई में रेप के दोषी को दी फांसी का सजा

क्या था पूरा मामला ?

माझी ने 14 दिसंबर, 2014 को बैसिंगा प्रखंड के एक गांव के पास श्रीमती मरांडी नामक महिला की धारदार हथियार (Sharp Weapon) से हत्या (Murder) कर दी थी. माझी का कहना था कि महिला काला जादू (Black Magic) करती थी जिसकी वजह से उसके परिवार में लोग बीमार (Sick) हुए.

ये भी पढें: बंबई उच्च न्यायालय ने दो बहनों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, जानिए उनका जुर्म

अंधविश्वास नुकसानदायक है

ऐसे अंधविश्वास (Superstition) के किस्से अक्सर आपको किसी फिल्म या नाटक का हिस्सा लगेंगे लेकिन असल जिंदगी में किसी व्यक्ति का ऐसा कदम वाकई हैरान कर देने वाला है. सोचने वाली बात है कि इतनी सी बात पर किसी को डायन समझना और उसकी हत्या (Murder) कर देना व्यक्ति की मानसिक स्थिति (Mental State) पर शक पैदा कर देता है.  

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news