Trending Photos
भुवनेश्वर: ओडिशा के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) में एक अदालत ने आठ साल पहले एक महिला को ‘डायन’ बताते हुए उसकी हत्या करने के मामले (Murder Case) में मंगलवार को 32 साल के युवक को उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा (Punishment) सुनाई.
‘डायन’ बताकर महिला की हत्या (Murder) करने के मामले में उम्रकैद की सजा (Life Sentence) के साथ-साथ बारिपदा के अतिरिक्त सत्र (Additional Sessions of Baripada) न्यायाधीश प्रबीर चौधरी ने दोषी कांदा माझी पर 5,000 रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया है.
ये भी पढें: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 70 दिन की सुनवाई में रेप के दोषी को दी फांसी का सजा
माझी ने 14 दिसंबर, 2014 को बैसिंगा प्रखंड के एक गांव के पास श्रीमती मरांडी नामक महिला की धारदार हथियार (Sharp Weapon) से हत्या (Murder) कर दी थी. माझी का कहना था कि महिला काला जादू (Black Magic) करती थी जिसकी वजह से उसके परिवार में लोग बीमार (Sick) हुए.
ये भी पढें: बंबई उच्च न्यायालय ने दो बहनों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, जानिए उनका जुर्म
ऐसे अंधविश्वास (Superstition) के किस्से अक्सर आपको किसी फिल्म या नाटक का हिस्सा लगेंगे लेकिन असल जिंदगी में किसी व्यक्ति का ऐसा कदम वाकई हैरान कर देने वाला है. सोचने वाली बात है कि इतनी सी बात पर किसी को डायन समझना और उसकी हत्या (Murder) कर देना व्यक्ति की मानसिक स्थिति (Mental State) पर शक पैदा कर देता है.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV