Atique Ahmed बाल-बाल बचा! शिवपुरी के पास वैन से टकराई गाय, पलटते-पलटते रह गई गाड़ी
topStories1hindi1628171

Atique Ahmed बाल-बाल बचा! शिवपुरी के पास वैन से टकराई गाय, पलटते-पलटते रह गई गाड़ी

Atique Ahmed Van Accident: अतीक अहमद (Atique Ahmed) की वैन का एक्सीडेंट शिवपुरी के पास हुआ. वैन से एक गाय टकरा गई और उसकी मौत हो गई. अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है.

Atique Ahmed बाल-बाल बचा! शिवपुरी के पास वैन से टकराई गाय, पलटते-पलटते रह गई गाड़ी

Atique Ahmed Shivpuri: साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की वैन मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई. इस दुर्घटना में गाय की मौत हो गई. इस दौरान अतीक अहमद की वैन पलटने से बच गई. अतीक अहमद को डर है कि उसके साथ विकास दुबे जैसा हाल हो सकता है. अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


लाइव टीवी

Trending news