यूपी के कुशीनगर में जब बीजेपी से समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों पर हमला हुआ तो इसका सारा दोष बीजेपी पर डाल दिया गया. इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.
Trending Photos
अमुंजेश/ कुशीनगर: जैसे-जैसे यूपी में विधान सभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे यूपी की राजनीति में उबाल आता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जब बीजेपी से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के काफिले पर पथराव हो गया.
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के काफिले पर पथराव का आरोप लगा है. एक दर्जन गाड़ियों के शीशे फूटे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक प्रचार करने जा रहे थे. ये घटना खलवा पट्टी गांव की है.
घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने सड़क जाम किया. गोडरिया बाजार में सड़क जाम किया गया है.
निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा की प्रतीक है। मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 1, 2022
सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे. बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य भी मौके पर पहुंची. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य.
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 1, 2022
LIVE TV