रूसी सैनिक के सामने सीना तानकर खड़ी हो गई यूक्रेनी महिला, बोली-हमारी जमीन पर क्यों आए हो
Advertisement
trendingNow11108087

रूसी सैनिक के सामने सीना तानकर खड़ी हो गई यूक्रेनी महिला, बोली-हमारी जमीन पर क्यों आए हो

एक निडर यूक्रेनी महिला को भारी हथियारों से लैस हमलावर सैनिकों के सामने खड़े होकर और यह जानने की मांग करते हुए फिल्माया गया है कि वे हमारे देश में क्या कर रहे थे. 

रूसी सैनिकों पर चिल्लाती यूक्रेनी महिला.

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच एक से एक विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं यूक्रेनी लोगों की निडरता भी देखी जा रही है. युद्ध के बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग महिला हथियारों से लैस रूसी सैनिक को खाली हाथ ही ललकार रही है. 

  1. हथियारों से लैस रूसी सैनिक के साामने खड़ी हो गई निडर महिला 
  2. रूसी सैनिक से कहा कि हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो 
  3. यूक्रेन और रूस में चल रहा है जबरदस्त युद्ध 

हथियारों से लैस रूसी सैनिक से टकरा गई यूक्रेनी महिला 

Mirror की खबर के अनुसार, हैरान दर्शकों ने अज्ञात महिला को फिल्माया जब वह एक बड़ी मशीन गन के साथ-साथ उसके कूल्हे पर एक हैंडगन चलाने वाले रूसी का सामना कर रही थी. भयभीत दिखने के बजाय बंदरगाह शहर हेनिचेस्क में बहादुर महिला ने सैनिकों पर चिल्लाना शुरू कर दिया क्योंकि वे उसे शांत करने की असफल कोशिश कर रहे थे. 

रूसी सैनिकों पर चिल्लाई यूक्रेनी महिला 

महिला ने रूसी सैनिकों पर चिल्लाते हुए कहा,  "तुम हमारे देश में क्या कर रहे हो. आपको अपनी जेब में सूरजमुखी के बीज डालने चाहिए ताकि वे आपके मरने के बाद यूक्रेनी भूमि पर उग सकें."

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन वार के बीच नजर आई रुलाने वाली तस्वीर, भेड़-बकरियों की तरह बैठे थे मासूम बच्चे

सोशल मीडिया पर महिला के साहस की सराहना 

सोशल मीडिया पर महिला के साहस की सराहना की गई. कई लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत नहीं की होगी, जैसा उसने किया था. 

रूसी मिसाइलों ने शहरों को किया टारगेट 

बता दें कि दक्षिणी यूक्रेनी शहर में टकराव व्लादिमीर पुतिन की सेना द्वारा पड़ोसी देश पर हफ्तों की तैयारी के बाद अपना हमला शुरू करने के कुछ घंटों बाद हुआ. शहरों को रूसी मिसाइलों द्वारा टारगेट किए जाने, घरों को नष्ट करने के बाद तबाही में दर्जनों पहले ही मारे जा चुके हैं. सेना के कीव की ओर बढ़ते हुए अग्रिम पंक्ति के कई सैनिक पहले ही मारे जा चुके हैं. आने वाले दुश्मन के डर से हजारों लोग पहले ही शहर से भाग चुके हैं. 

LIVE TV

Trending news