अयोध्या के नाम एक और कीर्तिमान, रामलीला देखने वालों की संख्या इतने करोड़ के पार
Advertisement
trendingNow1772458

अयोध्या के नाम एक और कीर्तिमान, रामलीला देखने वालों की संख्या इतने करोड़ के पार

अयोध्या में नौ दिवसीय रामलीला (Ramleela) का प्रसारण यहां सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर से किया जा रहा है. 

अयोध्या के नाम एक और कीर्तिमान, रामलीला देखने वालों की संख्या इतने करोड़ के पार

अयोध्या: कलाकारों से सजी अयोध्या (Ayodhya) की ऐतिहासिक रामलीला (Ramleela) को देखने वाले दर्शकों की संख्या ने नया कीर्तिमान बना दिया है.  रामलीला को देखने आने वाले दर्शकों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है.

  1. रामलीला को देखने वाले दर्शकों की संख्या दस करोड़ के पार 
  2. आयोजन स्थल पर आकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं है
  3. दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब पर दिखाई जा रही रामलीला

अयोध्या की रामलीला के आयोजकों का कहना है कि विभिन्न माध्यमों पर इसके प्रसारण को देखने वालों की संख्या दस करोड़ के पार पहुंच गई है. आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि रामलीला खत्म होते-होते ये संख्या दोगुनी भी हो सकती है.

नौ दिवसीय रामलीला का प्रसारण यहां सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर से किया जा रहा है. इसमें फिल्मी सितारे और अभिनेता से नेता बने लोग अभिनय कर रहे हैं.

विजयादशी पर बंगाल में क्यों होती है सिंदूर खेला की रस्म? जानें क्या है धुनुची डांस का महत्व

अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला का उर्दू समेत 14 भाषाओं में प्रसारण किया जा रहा है.

रामलीला के निर्देशक सुभाष मलिक ने कहा कि दूरदर्शन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर दिखाई जा रही रामलीला ने एक और कीर्तिमान रच दिया है क्योंकि इसके दर्शकों की संख्या दस करोड़ पार कर गई है.

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि प्रसारण समाप्त होने तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी.’

बता दें कि कोविड-19 के नियमों के कारण लोगों को आयोजन स्थल पर आकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं है.

यह रामलीला 17 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर को रावण दहन के साथ इसका समापन होगा.

सुभाष मलिक ने कहा, ‘इसके लिए सौ फुट लंबे रावण का पुतला बनाया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रण भेजा है.’

इनपुट: भाषा

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news