अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के नक्शे को जल्द मंजूरी मिल सकती है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शनिवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण में जाकर मंदिर का प्रस्तावित नक्शा जमा किया.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के नक्शे को जल्द मंजूरी मिल सकती है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शनिवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण में जाकर मंदिर का प्रस्तावित नक्शा जमा किया. इसके साथ ही नक्शे की मंजूरी में लगने वाले 65 हजार रूपये का शुल्क भी प्राधिकरण में जमा किया गया.
जानकारी के मुताबिक संस्था के ट्रस्टी डाक्टर अनिल मिश्र शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ प्राधिकरण में पहुंचे और मानचित्र व दूसरे दस्तावेज़ सौंपकर जल्द स्वीकृति देने का आग्रह किया. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव ने आश्वासन दिया कि कागजों की जांच करके जल्द ही नक्शे को मंजूरी दे दी जाएगी.
बता दें कि गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रख्यात वास्तुविद सोमपुरा परिवार ने श्रीराम मंदिर का डिजाइन तैयार किया है. मंदिर के निर्माण में 10 कंपनियों ने भागीदार बनने की इच्छा जताई थी. आखिर में नोएडा की कंपनी डिजाइन एसोसिएट्स और अहमदाबाद की शिलान्यास डिजाइन कंपनी को मंदिर निर्माण की देखरेख के लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया.
LIVE TV