Ayodhya Weather: कोहरा या बारिश...22 जनवरी को अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12070941

Ayodhya Weather: कोहरा या बारिश...22 जनवरी को अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने की भविष्यवाणी

Ayodhya News: 22 जनवरी की सुबह अयोध्या में शुष्क और हल्के से मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है. जबकि विजिबिलिटी 200-800 मीटर रह सकती है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बारिश होने की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है.

Ayodhya Weather: कोहरा या बारिश...22 जनवरी को अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने की भविष्यवाणी

Ram Mandir News: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए कहा कि मौजूदा मौसम के मिजाज से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. IMD के मुताबिक, 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है. लेकिन 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मौसम मुफीद रहने वाला है. 

22 जनवरी की सुबह अयोध्या में शुष्क और हल्के से मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है. जबकि विजिबिलिटी 200-800 मीटर रह सकती है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बारिश होने की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है जबकि शुरुआत में कोहरे के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है. अयोध्या में रात के वक्त मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. रात के वक्त तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस और दिन के वक्त 18-21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  

देश की हजारों नामी हस्तियां पहुंचेंगी अयोध्या

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महासमारोह को देखते हुए मौसम विभाग का यह अनुमान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों और देश की हजारों नामी हस्तियां समारोह में पहुंचेंगी. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक उत्तर भारत ठंड और कोहरे की जबरदस्त मार झेल रहा है. अयोध्या भी इससे अछूती नहीं है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा की तुलना में अयोध्या में मौसम बेहतर रहने की संभावना है. 19 जनवरी को मौसम विभाग ने अयोध्या के मौसम का हाल बताने के लिए एक वेबपेज मुहैया कराया है, जहां से लगातार शहर के मौसम का हाल सामने आ रहा है. 

दुल्हन की तरह सजी रामनगरी

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को फूलों और खास रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में रंगा हुआ है. राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसी अहम जगहों पर रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं. यहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी का तट भी सजा-धजा है जहां हजारों लोग हर शाम को आरती के लिए उमड़ रहे हैं.

अयोध्या पहुंचे शानदार उपहार

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी और मशहूर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी आमंत्रित अतिथियों की सूची में शामिल हैं. समारोह के लिए आमंत्रित किए गए विपक्ष के लगभग सभी नेताओं ने समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम बताया है. कई ऐसे लोग भी हैं जो इस सूची में शामिल नहीं हैं लेकिन वे अनूठे अंदाज - पैदल, साइकिल चलाकर और स्केटिंग करके अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस भव्य समारोह के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से उपहार भेजे जा रहे हैं जिनमें भगवान राम की तस्वीर वाली चूड़ियों से लेकर 56 किस्म के ‘पेठा’ और 500 किलो का लोहे-कांसे का ‘नगाड़ा’ और अमरावती से आ रहा 500 किलो ‘‘कुमुकम’’ शामिल है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news