Bageshwar Baba Patna: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार का कार्यक्रम 2 दिन में ही रद्द, पटना में आ गई ये बड़ी दिक्कत
Advertisement
trendingNow11696786

Bageshwar Baba Patna: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार का कार्यक्रम 2 दिन में ही रद्द, पटना में आ गई ये बड़ी दिक्कत

Bageshwar Baba Katha: बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के दिव्य दरबार का कार्यक्रम पटना में 2 दिन में ही स्थगित करना पड़ा. पंडाल में जरूरत से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी. दावा किया गया कि 10 लाख से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए.

Bageshwar Baba Patna: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार का कार्यक्रम 2 दिन में ही रद्द, पटना में आ गई ये बड़ी दिक्कत

Bageshwar Baba Katha In Patna: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा सुनने इतने लोग इकट्ठे हुए ​कि रास्ते जाम होने लगे और भीड़ से कथा सुनने आए लोगों की सांसें फूलने लगीं. रविवार को लोगों की तबियत खराब हो गई तो फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से अपील की गई कि लोग घरों से ही कथा सुनें. भीड़ को देखते हुए दिव्य दरबार को स्थगित किया गया है अब सिर्फ कथा सुनाई जाएगी. बिहार में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले बयानों के तीर चलने से जो सियासी गर्मी बढ़ी थी कथा शुरू होने के बाद पंडाल में उमड़ी भीड़ ने उस गर्मी को कम नहीं होने दिया. पटना में रविवार के दिन लोगों का ऐसा हुजूम कथा सुनने के लिए उमड़ा कि आयोजकों के हाथ-पैर और लोगों के सांसें फूलने लगीं. फिर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कभी लोगों से बैठने की, कभी अगले दिन पंडाल में नहीं आने की अपील करते नजर आए.

कथा में उमड़ी उम्मीद से ज्यादा भीड़

धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को कहा कि कल जो लोग जहां हैं वहां टीवी से ही कथा देखेंगे और जो हैं आएंगे नहीं. हमारी प्रार्थना है और आज भी बहुत ज्यादा सफोकेशन हो रहा है श्वास लेने में दिक्कत हो रही है और इसलिए हम प्रार्थना करते हैं कि आज बहुत भीड़ के कारण कथा को विराम करना चाहिए और आरती करनी चाहिए क्योंकि बहुत ज्यादा भीड़ हो गई है. अपार भीड़ हो गई है इसलिए आरती को करना उचित होगा.

दो दिन में ही हो गया ऐसा हाल

बता दें कि पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा आयोजन किया गया है और इसी कार्यक्रम के दूसरे दिन भीड़ और धूल से कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कथा पहले ही समाप्त कर दी. पंडाल में कई लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया और धूल की वजह से लोग सांस तक नहीं ले पा रहे थे.

धीरेंद्र शास्त्री ने की ये अपील

कार्यक्रम में ऐसी भीड़ उमड़ेगी इसका अंदाजा तो था लेकिन हालात ऐसे हो जाएंगे इसका अंदेशा किसी को नहीं था. अब लोगों से पंडाल में नहीं आने की अपील की जा रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जितने भी लोग यहां हैं तो आप लोगों से प्रार्थना है कि किसी को लेकर मत आना कल और जो भी ट्रेन की टिकट करवाकर पटना भाग रहे हैं हमारी प्रार्थना है वहीं से लौट जाएं. वापस हो जाएं.

जरूरी खबरें

शिवकुमार या सिद्धारमैया, कर्नाटक का CM कौन? जानें विधायक दल की बैठक में क्या हुआ
अतीक-अशरफ का प्यार बीवियों को कभी नहीं आया रास, दौलत की लड़ाई अब आई सामने?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news