लॉकडाइन 3.0 (Lockdown 3.0) को लेकर गृह मंत्रालय ने एक और नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में सशर्त ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाइन 3.0 (Lockdown 3.0) को लेकर गृह मंत्रालय ने एक और नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में सशर्त ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए RWA को यह निर्देश दिया गया है कि बाहरी लोगों के मूवमेंट पर वे खुद फैसला लें, पर स्वास्थ्य के प्रोटोकॉल का जरूर ध्यान रखें. बता दें कि रेड जोन में अभी भी इन्हें खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.
इससे पहले शुक्रवार को देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) और 2 हफ्तों के लिए बढ़ाने की घोषणा की गई. 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. यह दूसरा मौका है जब लॉकडाउन बढ़ाया गया है. कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण के हिसाब से पूरे देश को 3 हिस्सों ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में 319 और ऑरेंज जोन में 284 जिले हैं. इन जिलों में ही शर्तों के साथ ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई कोलकाता, अहमदाबाद सहित 130 जिले अभी भी रेड जोन में हैं. ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन के दौरान राहत मिलेगी लेकिन रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपका शहर कौन से जोन में आता है.
ग्रीन और ऑरेंज जोन में देश के कौन-कौन से जिले हैं, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के रेड जोन में आने वाले जिले:
लखनऊ, आगरा, कानपुर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, राय बरेली, मुरादाबाद, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा, बरेली, वाराणसी, अलीगढ़, वाराणसी, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, अमरोहा, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर.
महाराष्ट्र के रेड जोन जिले:
मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगावाद, सतारा, अकौला, जलगांग
राजस्थान के रेड जोन जिले:
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालवार
मध्य प्रदेश के रेड जोन जिले:
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, धार, देवास, बारवानी, ईस्ट निमाड़
पश्चिम बंगाल के रेड जोन जिले:
कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगना साउथ, मिदनापुर वेस्ट, मिदना ईस्ट, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदहॉ
दिल्ली: सभी 11 जिले रेड जोन में हैं:
दक्षिण-पश्चिम, सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट, शहादरा, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट
गुजरात के रेड ज़ोन वाले जिले:
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बरासगांठा, पंचमहल्स, भावनगर, गांधी नगर, अरावली
तेलंगाना के रेड जोन जिले:
हैदराबाद, रंग्गारेड्डी, विकाराबाद, वारंगल
ओडिशा के रेड जोन वाले जिले:
जाजापुर, भद्दक, बालेश्वर
कर्नाटक के रेड जोन वाले जिले:
बेंगलुरु अरबन, बेंगलुरु रूरल, मैसूर
बिहार के रेड जोन वाले जिले:
मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया
पंजाब के रेड जोन जिले:
जालंधर, पटियाला, लुधियाना
छत्तीसगढ़ का रेड जोन जिला:
रायपुर
हरियाणा के रेड जोन वाले जिले:
सोनीपत, फरीदाबाद
झारखंड का रेड जोन जिला:
रांची
उत्तराखंड के रेड जोन इलाका:
हरिद्वार