स्वंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के युवाओ का जोश? - हाई सर
Advertisement
trendingNow1557366

स्वंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के युवाओ का जोश? - हाई सर

तिलक ब्रिज स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर आज़ादी से जुड़ी पेंटिंग्स बनवाई जा रही है. 

युवाओं के इस प्रयास पर रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट कर सरहाना की है.

नई दिल्‍ली: स्वंत्रता दिवस समारोह को खास बनाने के लिए राजधानी में कई स्‍तरों पर तैयारियां चल रही है. इस कवायद में इस बार भारतीय रेलवे भी पीछे नहीं है. भारतीय रेलवे ने दिल्ली में तिलक ब्रिज रेलवे स्टशन के रंग में फैसला किया है. इस फैसले को अमलीजामा पहलाने के लिए युवा चित्रकारों की एक टीम स्‍टेशन परिसरों को अपनी चित्रकारी के रंगों से भरना शुरू कर दिया है. 

भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, तिलक ब्रिज स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर आज़ादी से जुड़ी पेंटिंग्स बनवाई जा रही है. इसे रंगने के लिए दिल्ली के युवा एक नई ऊर्जा के साथ हिस्सा ले रहे हैं. वे चित्रकारी के जरिए आजादी की लड़ाई के भाव को प्रदर्शित करने की कोशिश में लगे हुए हैं. 

fallback

युवा चित्रकार महिला सशक्तिकरण की थीम पर चित्रकारी कर महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और प्रगति को  दिखाने का प्रयास कर रहे है. ये सभी 15 अगस्त को एक त्यौहार की तरह  बनाना चाहते है. 

LIVE TV:

वहीं, सभी अपना जोश हाई रख कर इस स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा और गर्व का एहसास कर रहे है. इनके इस प्रयास पर रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट कर सरहाना की है. 

Trending news