BJP reaction on Begusarai incident: बिहार के बेगूसराय जिले में 30 किमी तक लोगों पर गोलिया बरसाने वाले बाइक सवार बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
Trending Photos
Begusarai Firing Incident Latest Updates: बिहार के बेगूसराय जिले (Begusarai) में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक की हत्या और 10 को घायल करने वाले बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया है, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. इस मामले में बिहार की नीतीश सरकार आरोपों में घिर गई है. बीजेपी ने इसे जंगलराज पार्ट-2 बताते हुए जेडीयू-आरजेडी सरकार पर हल्ला बोल दिया है.
सड़क पर घूम-घूमकर गोलियां चलाईं
बेगूसराय जिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने शहर के 4 थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों पर गोलियां (Begusarai Firing Incident) चलाईं. इस गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई. वारदात के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसमें सभी 9 घायलों की हालत खतरे से बाहर है. उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन
एसपी ने बताया कि इस मामले (Begusarai Firing Incident) का खुलासा करने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों ने NH-28 ब्लॉक किया था, जिन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से हटाया गया. पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टों ने बताया कि इस गोलीबारी में एक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. शहर में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश चल रही हैं.
पीड़ितों की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि इस घटना के पीड़ितों की पहचान कर ली गई है. मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय चंदन नामक युवक के रूप में हुई है. वह सोकहरा का रहने वाला था. वहीं घायलों के नाम विशाल सोलंकी, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार रजक, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, गौतम कुमार, भरत यादव, नीतीश कुमार, जीतू पासवान हैं. इस घटना के बाद से लोगों में सरकार और पुलिस के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है और वे सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मौके की नजाकत को देखते हुए बेगूसराय एरिया के डीआईजी सत्यवीर सिंह भी पीड़ितों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से बात करने के साथ ही डॉक्टरों से मुलाकात कर उनके इलाज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि दोनों बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
30 किमी तक फायरिंग करते रहे बदमाश
सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने वारदात की शुरुआत बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना से शुरुआत की थी. इसके बाद वे 40 मिनट तक 30 किमी रास्ते में लगातार फायरिंग (Begusarai Firing Incident) करते रहे. उनके सामने जो भी आया, वे उसे गोली मारकर आगे बढ़ते चले गए. चकिया एरिया में उन्होंने गोलीबारी की आखिरी घटना को अंजाम दिया और उसके बाद बाइक समेत फरार हो गए. सूत्रों का कहना है कि फायरिंग के बाद अपराधी पटना की ओर भाग गए.
बीजेपी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
इस घटना के बाद बीजेपी बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर है. पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सरकार और पुलिस कुछ नहीं कर पा रहे. वहीं पार्टी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराधी तांडव मचा रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन कहीं नजर नहीं आता. कानून व्यवस्था संभालने के मामले में नीतीश कुमार फेल हो चुके हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)