Coronavirus: संक्रमण से बिगड़े हालात, श्मशान घाट के बाहर लगा 'हाउस फुल' का बोर्ड
Advertisement
trendingNow1894845

Coronavirus: संक्रमण से बिगड़े हालात, श्मशान घाट के बाहर लगा 'हाउस फुल' का बोर्ड

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का कहर जारी है. इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित चामराजपेट (Chamrajpet)  के श्मशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह की कमी की वजह से श्मशान के बाहर 'हाउस फुल' के साइनबोर्ड लगा दिए गए हैं.

अंतिम संस्कार करने की जगह कम पड़ गई है. फोटो साभार (ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (Coronavirus  Second Wave) के सामने पूरा देश बेबस नजर आ रहा है. रोजाना सामने आ रहे नए कोरोना केस भी लाखों में हैं. कोरोना के दंश से रोज हो रही हजारों मौतों की वजह से कई शहरों में अंतिम संस्कार करने की जगह कम पड़ गई है. सिस्टम लाचार दिख रहा है.

  1. कोरोना वायरस का कहर जारी
  2. हालात संभालने की कोशिशें तेज
  3. अंतिम संस्कार के लिए कम पड़ी जगह

ऐसे ही एक दुखद घटनाक्रम की बात करें तो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित चामराजपेट (Chamrajpet)  के श्मशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह की कमी की वजह से श्मशान के बाहर 'हाउस फुल' के साइनबोर्ड लगा दिए गए हैं.

राजधानी में हर जगह ऐसे हालात

इस श्मशान में लगभग 20 शव दाह संस्कार किए जा सकते हैं, यहां एक बोर्ड लगा दिया और कहा कि दाह संस्कार के लिए और शव नहीं लिए जाएंगे. दरअसल बेंगलुरु शहर में 13 शवदाहगृह हैं और सभी कोरोना के कहर की वजह से ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं जहां परिजनों को अपने लोगों को अंतिम विदाई देने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है.

कर्नाटक का कोरोना बुलेटिन

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 239 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,250 हो गयी है. इसी दौरान कोरोना के 44,438 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 लाख से भी ज्यादा हो गई है. वहीं रविवार को कोरोना के 37,733 नए केस सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- क्या Coronavirus और 5G Network के बीच कोई रिश्ता है? पढ़ें Social Media पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

इस तरह निकाला गया रास्ता

सरकार ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का बोझ कम करने के लिए बेंगलुरु के आसपास 230 एकड़ जमीन ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिक (BBMP) को आवंटित की गई है. वहीं बिगड़ती स्थिति के चलते परिवार के स्वामित्व वाले खेतों और भूखंडों में दाह संस्कार की अनुमति देने का फैसला भी किया गया है. 

(इनपुट एएनआई से)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news