Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले में विजय नायर को सीबीआई हेड क्वार्टर बुलाया गया. इसके बाद वहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें साजिश, 'कार्टेलाइजेशन' और 'चुने हुए लाइसेंस' के लिए गिरफ्तार किया गया.
Trending Photos
Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले में विजय नायर को सीबीआई हेड क्वार्टर बुलाया गया. इसके बाद वहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें साजिश, 'कार्टेलाइजेशन' और 'चुने हुए लाइसेंस' के लिए गिरफ्तार किया गया.
कौन हैं विजय नायर?
Vijay Nair, former CEO of event mgmt company Only Much Louder and an accused in the Delhi Excise Policy case, arrested by CBI (Central Bureau of Investigation): Sources
— ANI (@ANI) September 27, 2022
विजय नायर Only Much Louder नाम की एंटरटेनमेंट और मीडिया इवेंट कंपनी के पूर्व सीईओ हैं.
दिल्ली सरकार तक आई आपत्ति की आंच
इसमें दिल्ली सरकार भी लपेटे में आई. आरोप लगे कि कैबिनेट को भरोसे में लिए बिना तमाम नियमों और प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर तमाम निर्णय लिए गए. यहां तक कि कैबिनेट से यह निर्णय भी पास करवा लिया गया कि अगर पॉलिसी को लागू करने के दौरान उसके मूलभूत ढांचे में कुछ बदलाव करने की जरूरत हो तो आबकारी मंत्री ही वो बदलाव कर सकें.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर