Gyanvapi survey: ज्ञानवापी सर्वे में हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, कहा -'बाबा मिल गए हैं, जिसकी प्रतिक्षा नंदी कर रहे थे'
Advertisement
trendingNow11186091

Gyanvapi survey: ज्ञानवापी सर्वे में हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, कहा -'बाबा मिल गए हैं, जिसकी प्रतिक्षा नंदी कर रहे थे'

Gyanvapi survey: ज्ञानवापी सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के सदस्य सोहनलाल आर्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने इशारों में कहा कि ज्ञानवापी में जिनकी नंदी को तलाश थी, वो बाबा मिल गए हैं.

Gyanvapi survey: ज्ञानवापी सर्वे में हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, कहा -'बाबा मिल गए हैं, जिसकी प्रतिक्षा नंदी कर रहे थे'

Gyanvapi survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसे लेकर हिंदू पक्ष के सदस्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी में जितना सोचा था उससे ज्यादा साक्ष्य मिले हैं. वहां बाबा मिल गए हैं. जिनकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे. बता दें कि कल तक कोर्ट के सामने सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी होगी.

'जितना सोचा था उससे ज्यादा साक्ष्य मिले हैं'

जानकारी के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू पक्ष के सदस्य सोहनलाल आर्य ने सर्वे के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी में जितना सोचा था उससे ज्यादा साक्ष्य मिले हैं. वहां मिले सबूतों को देखकर लोग नाचने लगे. उन्होंने कहा कि जिसकी प्रतिक्षा नंदी कर रहे थे, वो मिल गए. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में उम्मीद से ज्यादा सबूत मिले. सोहनलाल ने कहा है कि ज्ञानवापी में बाबा मिल गए हैं.

'अन्य हिस्सों में जांच की मांग'

सोहनलाल ने पश्चिम के हिस्से में भी जांच की मांग की. उन्होंने कहा, पश्चिम के हिस्से की जांच होनी चाहिए. वहां श्रंगार गौरी की अन्य प्रतिमाएं मिलेंगी. 

कल कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इस मामले में वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में 17 मई को पेश होगी. आज बहुत संक्षिप्त कार्यवाही होनी थी, वो पूरी हो गई है.

'कोर्ट के सामने रखेंगे अपनी बात'

वहीं, हिंदू पक्ष की ओर से वजू वाले तालाब में शिवलिंग होने की बात कही जा रही है. हिंदू पक्ष का कहना है कि वो कोर्ट के सामने ये बात रखेंगे. हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि हमने जो दावा प्रस्तुत किया था सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं. तालाब से पानी हटवाया गया था, जिसके बारे में हमने कहा था. आप ये समझ लीजिए बाबा आज प्रकट हो गए हैं. हमको दर्शन दिए हैं. न्यायालय आगे की कार्रवाही करेगी.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने किया ये दावा

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान 8 मीटर व्यास का शिवलिंग मिला है. उन्होंने कहा है कि वो शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने के लिए सिविल कोर्ट जा रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news