मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा को 121 सीटें दी गई हैं, जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं. उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने कोटे से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी हैं, जबकि भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को सीटें देगी.
Trending Photos
पटना: बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राजग में शामिल भाजपा के हिस्से में 121 सीटें, जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं.
पटना में आयोजित राजग के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को 121 सीटें दी गई हैं, जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं. उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने कोटे से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी हैं, जबकि भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को सीटें देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और वीआईपी में बात अंतिम चरण में है.
लोगों की बातों पर ध्यान न दें- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा, 'कोई क्या बोल रहा है, उससे मतलब नहीं है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.' इससे पहले भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दोहराया कि राजग बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें- SBI दे रहा 1 लाख रुपये महीना कमाने का मौका, करना है बस ये काम
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना वजह बात करते हैं, हम उसको महत्व नहीं देते. उन्होंने कहा कि कौन सी सीट पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा इसकी सूची जल्द जारी कर दी जाएगी.
LIVE TV
देवेंद्र फडणवीस समेत ये नेता रहे मौजूद
पटना में आयोजित राजग के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता उपस्थित रहे.