रैली के दौरान आपा खो बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें ऐसा क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11058748

रैली के दौरान आपा खो बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें ऐसा क्या हुआ

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान की रैली में शोर मचा रहे लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने को कहा. बिहार में 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान हुई रैलियों में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) लोगों पर चिल्लाए थे. 

रैली के दौरान आपा खो बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें ऐसा क्या हुआ

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) बुधवार को मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान की रैली के दौरान आपा खो बैठे. मुख्यमंत्री जब मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में रैली को संबोधित कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने हंगामा किया.

  1. बिहार के सीएम अपना आपा खो बैठे 
  2. मुजफ्फरपुर रैली में हुआ बवाल
  3. हंगामे ने मीडियाकर्मियों का ध्यान खींचा

क्या है पूरा मामला?

पूरे हंगामे ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों का ध्यान खींचा. जब मीडियाकर्मियों ने शोर मचा रहे लोगों की ओर अपना कैमरा घुमाया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने को कहा. नीतीश कुमार ने कहा, 'यहां शोर करने वालों को सुनना चाहिए कि महिलाएं सामाजिक सुधारों के बारे में क्या कह रही हैं. मीडियाकर्मी कहां जा रहे हैं? क्या वे सामाजिक सुधारों से नफरत करते हैं? यदि हां, तो यहां से जा सकते हैं.'

ये भी पढें: प्रियंका वाड्रा ने गैस जला रही युवती से पूछा सवाल, बीजेपी ने यूं ले ली मौज

शराब के दुष्परिणाम समझें पुरुष

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं की तरह पुरुषों को भी शराब के सेवन के परिणामों को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर मैं समाज की बेहतरी के लिए कुछ मूल्यवान बिंदु बता रहा हूं, तो कृपया उन पर ध्यान दें. यदि आपको कोई समस्या है, तो 'जनता दरबार' कार्यक्रम के दौरान पटना में मुझसे मिलें. अब कृपया ध्यान से सुनें कि मैं क्या कह रहा हूं.'

ये भी पढें: ममता का 'राजभवन में राजा बैठा है' बयान पर बवाल, राज्यपाल ने दिया ये रिएक्शन

पहले भी खो चुकें हैं खुद पर काबू

यह पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार ने किसी जनसभा के दौरान आपा खोया हो. बिहार में 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान हुई रैलियों में भी वह लोगों पर चिल्लाए थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news