ममता का 'राजभवन में राजा बैठा है' बयान पर बवाल, राज्यपाल ने दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11058654

ममता का 'राजभवन में राजा बैठा है' बयान पर बवाल, राज्यपाल ने दिया ये रिएक्शन

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल के खिलाफ की गई टिप्पणी बहुत ही भद्दी और अपमानजनक है. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

ममता का 'राजभवन में राजा बैठा है' बयान पर बवाल, राज्यपाल ने दिया ये रिएक्शन

कोलकाता: ममता के 'राजभवन में राजा बैठा है' बयान पर राज्यपाल धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखा है. ममता बनर्जी के एक भाषण का वीडियो अपलोड करते हुए, धनखड़ ने मुख्यमंत्री पर 'अपमानजनक भाषा' का उपयोग करते हुए राज्यपाल को बदनाम करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया है.

  1. ममता ने कहा 'राजभवन में राजा बैठा है' 
  2. इस बयान पर राज्यपाल धनखड़ और ममता के बीच टकराव
  3. राज्यपाल ने कहा ममता का बयान असंवैधानिक

राज्यपाल ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल ने बुधवार को ट्वीट किया कि गोवा में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को 'राजभवन का राजा' बताकर उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो की भाषा से उनका 'अपमान' हुआ है.

ये भी पढें: सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल, बोले- धमकी भरी भाषा में लिखी चिट्ठी

रैली का एक वीडियो किया पोस्ट

16 दिसंबर को गोवा में मुख्यमंत्री की रैली का एक वीडियो पोस्ट करते हुए, धनखड़ ने कहा, 'गोवा की राजनीतिक यात्रा के दौरान आपका 'राज भवन में एक राजा' का रुख आहत करने वाला है और संवैधानिक मानदंडों या तथ्य परिदृश्य के अनुरूप नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों संवैधानिक पदाधिकारियों को लोगों की सख्त जरूरत की सेवा करने के लिए सद्भाव में काम करना चाहिए. मुझे यकीन है कि आप इसे प्राथमिकता देंगी और तत्काल बातचीत के लिए खाली समय देंगी.'

बिना नाम लिए की थी टिप्पणी

दरअसल राज्यपाल मुख्यमंत्री के उस भाषण का जिक्र कर रहे थे, जहां उन्होंने बिना नाम लिए कहा था, "राज भवन में एक राजा बैठा है. क्या नहीं बोलता है. बीजेपी के अध्यक्ष से भी बड़ा. अखिल भारतीय अध्यक्ष बीजेपी का - ऐसी बात करता है.'

ये भी पढें: बेअदबी के आरोप में गई थी पंजाब की सत्ता, हरसिमरत के बयान से फिर उठा विवाद

संवैधानिक स्थिति को किया कमजोर 

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धनखड़ ने आगे कहा, 'ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल के खिलाफ की गई टिप्पणी बहुत ही भद्दी और अपमानजनक है. इस तरह की टिप्पणी करके उन्होंने न केवल अपमान किया है, बल्कि संवैधानिक स्थिति को भी कमजोर किया है. इस तरह की टिप्पणियां असंवैधानिक हैं.' हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news