यूपी में एक लड़की से मिट्टी के तेल के बारे में पूछना कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को भारी पड़ गया. लड़की के प्रियंका वाड्रा को जवाब के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से मौज ले ली है.
Trending Photos
लखनऊ: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यूपी में कांग्रेस (Congress) को जिंदा करने की कोशिश में जुटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के चुनावी अभियान पर तंज कसा है. संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इशारों-इशारों में कहा कि यूपी की जनता अब खुद बता रही है कि मोदी और योगी सरकार ने उनका जीवन किस तरह बदलकर रख दिया है.
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने बुधवार को ट्विटर एक वीडियो जारी किया. वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा एक घर में बैठी दिख रही हैं. घर में एक लड़की गैस जलाकर दीये बना रही है. प्रियंका वाड्रा पूछती हैं कि कोई कह रहा था कि मिट्टी का तेल इस्तेमाल होता है?
प्रियंका वाड्रा: कोई कह रहा था कि मिट्टी का तेल इस्तेमाल होता है?
महिला: अब मिट्टी के तेल बहुत दिनों से आ ही नहीं रहे!
प्रियंका वाड्रा: वो क्यों?
महिला: अब तो सारा काम गैस पर ही होता है जी। pic.twitter.com/ynk3hUhWBl
— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 29, 2021
इस पर लड़की जवाब देती है कि अब मिट्टी का तेल बहुत दिनों से आ ही नहीं रहा. फिर प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पूछती हैं कि ऐसा क्यों. लड़की जवाब देती है कि अब तो सारा काम गैस पर ही होता है जी. लड़की के यह जवाब देते ही प्रियंका वाड्रा वहां से उठकर चल देती हैं.
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इशारों-इशारों में प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और कांग्रेस पर तंज कसा कि अब यूपी की जनता मिट्टी के तेल पर नहीं जीती. मोदी सरकार की उज्जवला योजना ने अब गांव-शहर की महिलाओं की जिंदगी बदलकर रख दी है. संबित पात्रा के ट्वीट के बाद अब लोग भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
बताते चलें कि यूपी में अगले साल असेंबली के चुनाव होने हैं. इन चुनाव के लिए कांग्रेस का अभी तक किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया है. ऐसे में प्रदेश में पार्टी को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लगातार राज्य का चुनावी दौरा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi ने लगाया बच्चों के Insta अकाउंट हैक होने का आरोप, सरकार ने लिया ये फैसला
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार चुनावी रैलियां कर बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने की कोशिश में जुटे हैं. इन सबके बीच एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने मुस्लिम, यादव समीकरण के साथ फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज होने का प्रयास कर रहे हैं.
LIVE TV