Begusarai News: बाढ़ के पानी के साथ बहकर गांव में पहुंचे 6 रसेल वाइपर सांप, लोगों में डर और दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473254

Begusarai News: बाढ़ के पानी के साथ बहकर गांव में पहुंचे 6 रसेल वाइपर सांप, लोगों में डर और दहशत

Begusarai Latest News: बेगूसराय में बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए सांप अब लोगों के घरों में से मिल रहे है. सांप मिलने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. गांव वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं. हालांकि, बाढ़ के पानी के सहारे बहकर आए गांव में 6 रसेल वाइपर सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

बेगूसराय में 6 रसेल वाइपर सांप

Begusarai News: बेगूसराय में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है, लेकिन अब जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ के पानी से बहकर गांव में 6 रसेल वाइपर सांप पहुंचे गए. एक अति दुर्लभ प्रजाति के गोल्डन किट वाइपर सांप है. वन प्रमंडल विभाग को 15 सांपों को रेस्क्यू कर सौप गया. विभाग के आदेश पर जंगल में उसे छोड़ दिया. 

दरअसल, बलिया प्रखंड के शिव नगर गांव निवासी रामानुज पासवान ने अब तक करीब 5000 सांपों का रेस्क्यू कर उसे जंगलों में छोड़ा है. रामानुज पासवान पर्यावरण संरक्षण के लिए सांपों को जिंदा पकड़ते हैं और उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं.

रामानुज पासवान कहते हैं कि पर्यावरण के लिए सांपों का रहना आवश्यक है, इसलिए वह सांपों को पकड़कर वन विभाग को सौंपते हैं और फिर उसे जंगल में छोड़ देते हैं. पिछले महीने बेगूसराय के कई इलाकों में गंगा में जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ आ गई थी. इस बाढ़ में सिर्फ बलिया प्रखंड के शिव नगर, बहादुर नगर और शाहपुर गांव में एक महीने के अंदर करीब 25 सांपों को अलग अलग घर से रामानुज पासवान ने पकड़ा था. इन सांपों को वन विभाग को सौंप कर उसे जंगलों में छोड़ा गया. 

एक सप्ताह पहले रामानुज ने दुनिया के खतरनाक सांपों में शामिल 6 रसेल वाइपर को बाढ़ कि इलाके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. अब एक बार फिर 6 रसेल बाईपर समेत 15 सांपों को एक साथ जंगलों में छोड़ा है. रामानुज पासवान ने कहा कि बाढ़ की वजह से इस बार दुनिया में खतरनाक सांपों में शामिल रसेल वाइपर और अति दुर्लभ प्रजाति के गोल्डन किट वायपर, कोबरा समेत 25 सांपों को एक महीने के अंदर तीन गांव से रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सौंपा. 

यह भी पढ़ें:पवन सिंह आखिर किससे मांग रहे 'मेहरी के सुख नाही देबू'? जानिए

रामानुज पासवान ने बताया कि बचपन में एक बार उनके आंगन में एक सांप था और कौवा उसे घेरे हुए था तभी शीशे के गैलन के साथ सांप को ढक कर बचाया था, जिसके बाद से उनका हौसला बढ़ा. इसके बाद अब तक वह करीब 5000 सांपों को उन्होंने अलग-अलग गांव और घरों से पकड़ कर जंगलों में छोड़ा है.

रिपोर्ट: राजीव कुमार

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव और कनिष्का के बीच आ गया 'साड़ी के प्लेट', सॉन्ग बवाल है!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news