Nala Assembly Election: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में नाला सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. इस क्षेत्र में जेएमएम जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है.
Trending Photos
जामताड़ा: झारखंड के 81 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में जामताड़ा जिला अंतर्गत आने वाला नाला विधानसभा सीट काफी हाइ प्रोफाइल माना जाता है. इस सीट से जीतने वाले उम्मीदवार हमेशा झारखंड में बड़ पद पर आसीन रहे हैं. नाला विधानसभा सीट से जीतकर आने वाले विश्वेश्वर खां लम्बे समय तक झारखंड विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के पद पर बने रहे. वहीं सत्यानंद झा बाटुल राज्य के कृषि मंत्री रहे हैं. इसके अलावा वर्तमान विधायक रबिंद्रनाथ महतो भी झारखंड विधानसभा में स्पीकर के पद पर हैं. बता दें कि नाला विधानसभा सीट को कभी वामपंथियों का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है. एनडीए की तरफ से बीजेपी ने इस सीट से माधव चंद्र महतो को अपना उम्मीदवार बनाया बनाया है. वहीं वहीं इंडिया की तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा से रविंद्र नाथ महतो चुनावी मैदान में हैं.
बता दें कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले नाला विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम को झटका लगा था. इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन को बढ़त मिली, जबकि जेएमएम के नलिन सोरेन काफी पीछे रह गए थे. वर्ष 2019 में नाला विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो यहां पर जेएमएम को जीत मिली थी. जेएमएम के उम्मीदवार रबिन्द्रनाथ महतो को तब 61356 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सत्यानंद झा को 57836 वोट मिले थे.
वहीं वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में नाला सीट से जेएमएम को जीत मिली थी. जेएमएम के उम्मीदवार रबिन्द्र नाथ महतो को 56131 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे सत्यानंद झा को 49116 वोट मिले थे. वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में नाला सीट से जीत बीजेपी को मिली थी. बीजेपी के सत्यानंद झा को 38119 मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे रबिन्द्र नाथ महतो को 34171 वोट मिले थे. ऐसे में 2014 और 2010 के बाद जेएमएम एक फिर से नाला सीट पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!