Begusarai News: सोते समय 4 लोगों को जिंदा जलाने का मामला, इलाज के दौरान दूसरे शख्स की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2362749

Begusarai News: सोते समय 4 लोगों को जिंदा जलाने का मामला, इलाज के दौरान दूसरे शख्स की मौत

Begusarai News: कहा जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है.

बलिया पुलिस थाना

Begusarai News: बेगूसराय में सोते समय चार लोगों को जिंदा जलाने के मामले में दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है. यहां बीती 23 जुलाई को मोहम्मद साबिर को उनके परिवार के साथ सोते समय पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. पड़ोसी पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के कारण ये घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद साबिर जब अपने बेटे मोहम्मद अरमान के साथ घर में सो रहे थे. उसी वक्त पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उनके घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. जिसमें मोहम्मद साबिर एवं मोहम्मद अरमान सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मोहम्मद साबिर की पहले ही मौत हो चुकी थी और अब उनके बेटे मोहम्मद अरमान की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

परिजनों ने बताया है कि अभी जो दो महिलाएं घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. उनकी भी हालत गंभीर है. परिजनों के अनुसार प्रेम प्रसंग की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले एक महिला से मोहम्मद अरमान की मोबाइल पर बातचीत हुआ करती थी. जिस वजह से महिला के परिवार वाले काफी नाराज रहते थे. लड़की पक्ष वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद 23 जुलाई को उन्होंने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में पप्पू यादव के करीबी अवधेश यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

बताया जाता है कि 52 वर्षीय मोहम्मद साबिर अपने बेटे के साथ घर के आंगन के बरामदे पर सोए हुए थे. वहीं उसकी पत्नी और बेटी घर के अंदर सोई थी. इसी दौरान देर रात करीब दो बजे असामाजिक तत्वों ने घर के अंदर पहले पेट्रोल फेंका. फिर एक डंडे में कपड़ा लपेटकर उसमें आग लगाकर घर के अंदर फेंका दिया. इससे आग भड़क उठी और काफी तेजी से पूरे घर में फैल गई. इस आग में घर में मौजूद सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

Trending news