Bihar Crime: बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबक सामने आ रही है. जहां आपसी विवाद से तंग आकर सास-ससुर ने अपनी बहू का गला रेत दिया.
Trending Photos
जमुई:Bihar Crime: जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधूर गांव में आज सुबह एक महिला को उसके सास,ससुर ने मिलकर धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या घर के आंगन में किया गया. हत्या के बाद मौके से ससुर सुरेंद्र यादव फरार हो गया. वहीं पुलिस ने सास प्रेमा देवी को भागते हुए पकड़ लिए और पूछताछ के लिए थाना ले गई. मृतक महिला की पहचान त्रिवेणी यादव की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. महिला की हत्या की सूचना मिलने पर गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बारे में महिला के पति ने त्रिवेणी यादव ने बताया कि हम चंडीगढ़ में मजदूरी करते है. सुबह शौच के लिए नदी गए थे. देखा की मेरे पापा कट्टा लेकर दौड़ रहे थे. मंझली मम्मी ने बोला की वह ट्रेन में कटने के लिए जा रहा है. हम पापा के पीछे दौड़े वह कट्टा लेकर दौड़ रहा था. वह कहीं नहीं मिला. तभी फोन आया की वह काट कर भागा है. मेरी मम्मी और पापा ने संगीता को काटा है. पति का कहना है कि कोई विवाद नहीं था. हमलोगो को अलग कर दिया था. त्रिवेणी ने बताया कि पापा सत्संगी थे और हम लोग काली मां का पुजा करते है. हम लोग अलग पूजा पाठ करते थे.
मृतक महिला दो महीने की प्रेग्नेंट बताई जाती है. महिला का एक डेढ़ साल का लड़का भी है. महिला की शादी 2017 में हुई थी. इधर आक्रोशित महिला के मायके वालों ने महिला के पति त्रिवेणी और उसके चचेरे भाई की पिटाई कर दिया. पुलिस ने दोनो को भीड़ से बचा कर थाने ले आई.
वहीं मामले को लेकर जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया महिला की हत्या आंतरिक कलह और बात विवाद में उसके सास ससुर के द्वारा कर दी गई है. पुलिस महिला के सास और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के कारणों के बारे पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है. पुलिस अन्य मामलों की छानबीन कर रही है.
इनपुट- अभिषेक निरला