Bihar: 5 साल की उम्र में एक्सीडेंट से बची जान, जीत चुकी है स्वर्ण पदक, अब अनन्या ताइक्वांडो खेल में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2021601

Bihar: 5 साल की उम्र में एक्सीडेंट से बची जान, जीत चुकी है स्वर्ण पदक, अब अनन्या ताइक्वांडो खेल में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा गांव की रहने वाली 11 वर्षीय अनन्या कुमारी ने बेगूसराय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. अब वह बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं 25 नवंबर को हुए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती थी. 

Bihar: 5 साल की उम्र में एक्सीडेंट से बची जान, जीत चुकी है स्वर्ण पदक, अब अनन्या ताइक्वांडो खेल में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

जमुई: बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा गांव की रहने वाली 11 वर्षीय अनन्या कुमारी ने बेगूसराय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. अब वह बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. अनन्या के स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके मां पिता सहित गांवों के लोगों में खुशी का माहौल है.

अनन्या के पिता गुड्डन सिंह और मां रीना देवी बेटी एक साधारण परिवार से है. पिता किसान है. अनन्या ने कहा कि बेगूसराय में राज्य स्तर पर गोल्ड जीते है. अब मध्यप्रदेश खेलने जाएंगे. अनन्या भारत के लिए खेलना चाहती है. सड़क दुर्घटना अब भूल कर खेल में पूरी लगन और मेहनत से खेल रही है. अनन्या का सपना ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है. 

वहीं मां रीना देवी ने बताया कि जब वह 5 साल की थी, तब सड़क दुर्घटना में अनन्या के सिर में गंभीर चोट लग गई थी. जिसके कारण वह दो साल से तीन साल तक स्कूल नहीं जा पाई थी. लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारी और 11 साल की उम्र में अनन्या ने गोल्ड मेडल जीत गई. उन्होंने आगे बताया कि लक्ष्मीपुर में ट्रेनिंग सेंटर नहीं होने के कारण घर पर बाकी दोस्तों के साथ ही इसकी ट्रेनिंग करती है. थोड़ी बहुत ट्रेनिंग इसकी स्कूल में की जाती है और विशेष ट्रेनिंग के लिए उसे झाझा जाना पड़ता था. इसके लिए अनन्या को ट्रेनिंग के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

मां की चाहत है कि अनन्या नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी जाकर राज्य तथा देश का नाम रोशन करें. अनन्या के कोच अमरदेव कुमार तांती ने बताया कि एक साल से अनन्या ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही है. अनन्या अब 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाले 67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेगी. 

बता दें कि अनन्या बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में होगी. वहीं 25 नवंबर को हुए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती थी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अनन्या के अलावे 36 बच्चियों ने भाग लिया था.

इनपुट- अभिषेक निराला 

यह भी पढ़ें- Corona Virus: क्या मास्क का जमाना फिर से आने वाला है? झारखंड में कोरोना वायरस ने दी टेंशन, जानें क्या है JN 1

Trending news