विशोकुरा गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिला समेत दस लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1328238

विशोकुरा गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिला समेत दस लोग घायल

कटोरिया थाना क्षेत्र के दमोदरा पंचायत अंतर्गत विशोकुरा गांव की है. जब एक पक्ष ने  खेत पर हल लेकर जोत अवाद कर रहा था, तो दूसरे पक्ष ने उसे जोतने से मना किया. इसी बीच दोनों तरफ से गाली गलौज होते होते एक ईंट पत्थर लाठी डंडा चलना शुरू हो गया.

विशोकुरा गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिला समेत दस लोग घायल

बांका : बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के विशोकुरा गांव में सुबह मारपीट के दौरान महिला समेत 10 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को कटोरिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना आज सुबह कटोरिया थाना क्षेत्र के दमोदरा पंचायत अंतर्गत विशोकुरा गांव की है. जब एक पक्ष ने  खेत पर हल लेकर जोत अवाद कर रहा था, तो दूसरे पक्ष ने उसे जोतने से मना किया. इसी बीच दोनों तरफ से गाली गलौज होते होते एक ईंट पत्थर लाठी डंडा चलना शुरू हो गया. इसी क्रम में एक पक्ष के चार दूसरे पक्ष के 6 लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से एक एक महिला शामिल है.

19 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा विवाद
बता दें कि मामला 19 एकड़ जमीन के विवाद को लेकर है. जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने ननिहाल में बसे हुए हैं. दोनों का नाना सहोदर भाई था. प्रथम पक्ष के टुनटुन यादव उमेश यादव दिनेश यादव ने अपने नाना से 6 एकड़ जमीन केवला द्वारा प्राप्त किये हुए हैं. जबकि 7 एकड़ जमीन नीलामी में खरीदी किए हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के विनोद यादव जनार्दन यादव चंदेश्वरी यादव ने नाना की बेटी यानि अपनी माता कृतिका देवी से केवाला द्वारा 6 एकड़  जमीन प्राप्त किए हुए हैं. मामला 7 एकड़ का है जो दोनों पक्ष में विवाद चल रहा है. वही पुरे  19 एकड़ जमीन पर द्वितीय पक्ष के विनोद यादव पिता स्वर्गीय अमृत यादव ने सक्षम न्यायालय बांका मैं टाइटल सूट किया है, जो मामला लंबित है.

झगड़े में ये लोग हुए है घायल
बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के विशोकुरा गांव में सुबह मारपीट के दौरान प्रथम पक्ष के टुनटुन यादव उम्र 45 वर्ष, उमेश यादव उम्र 30 वर्ष ,दिनेश यादव उम्र 35 वर्ष, तीनों पिता गौरी यादव एवं गीता देवी उम्र 28 वर्ष पति उमेश यादव जिसमें तीनो भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया है. वहीं दूसरी पक्ष के विनोद यादव उम्र 55 वर्ष, जनार्दन यादव उम्र 45 वर्ष ,चंदेश्वर यादव उम्र 35 वर्ष, तीनों पिता स्वर्गीय अमृत यादव तीनों भाइयों को सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया है. जबकि अभय कुमार उम्र 24 वर्ष पिता विनोद यादव, पवन कुमार 18 वर्ष पिता जनार्दन यादव एवं अनीता देवी 35 वर्ष पति जनार्दन यादव जख्मी है.

ये भी पढ़िए- Ankita Murder Case: कपिल मिश्रा बोले, 'लव जिहाद' के एंगल से जरूर हो जांच, आरोपी शाहरुख को सिर्फ हो फांसी

Trending news