'जंगलराज के युवराज तेजस्वी को नीतीश कब सौंपेंगे गद्दी?' भागलपुर हत्या मामले पर बोले अश्विनी चौबे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1603012

'जंगलराज के युवराज तेजस्वी को नीतीश कब सौंपेंगे गद्दी?' भागलपुर हत्या मामले पर बोले अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जंगलराज के युवराज को कब गद्दी सुपुर्द करेंगे वो बताये, बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. नीतीश कुमार बेचारे कुमार हो गए है. नवगछिया मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

'जंगलराज के युवराज तेजस्वी को नीतीश कब सौंपेंगे गद्दी?' भागलपुर हत्या मामले पर बोले अश्विनी चौबे

भागलपुरः बिहार के भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र में चेयरमैन के पति डब्लू यादव द्वारा विवाद के दौरान की गई फायरिंग और छात्र की हत्या मामले में लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है. भागलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस घटना के साथ-साथ पूरे बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर सरकार पर निशाना साधा है. 

'नीतीश कुमार हो गए बेचारे कुमार' 
अश्विनी चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जंगलराज के युवराज को कब गद्दी सुपुर्द करेंगे वो बताये, बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. नीतीश कुमार बेचारे कुमार हो गए है. नवगछिया मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

'वीडियो देख अफसोस हुआ'
वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि वीडियो देख अफसोस हुआ जनप्रतिनिधि ऐसा कर रहे हैं. जनता ने उन्हें चुना है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

होली के दिन हुआ था विवाद 
बता दें कि बुधवार शाम होली खेलने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इस बीच वार्ड पार्षद मनीष सिंह और उनके भाई से उपसभापति के पति डब्लू यादव का विवाद हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान डब्लू यादव ने गोली चला दी. वहीं वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि डब्लू यादव ने फायरिंग की और छत पर वीडियो बना रहे छात्र आशीष को गोली लगी. इस दौरान वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मुख्य आरोपी डब्लू यादव फरार है.

शव को सड़क पर रखकर किया गया था जाम
शव को एनएच 31 पर रखकर परिजनों ने घंटों तक प्रदर्शन किया था. पूरी तरीके से जाम लग गया था. पुलिस के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क से हटाया था. प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया था.
इनपुट- अश्विनी कुमार

यह भी पढ़ें- ललन सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-बीजेपी ने फैलाई बिहारी प्रवासियों पर हमले की अफवाह

Trending news