Bhojpuri News: गन्ने के खेत में रानी चटर्जी ने की शूटिंग, बोलीं- 'किसानों के दर्द का हुआ एहसास'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2241225

Bhojpuri News: गन्ने के खेत में रानी चटर्जी ने की शूटिंग, बोलीं- 'किसानों के दर्द का हुआ एहसास'

Rani Chatterjee: रानी चटर्जी ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'दिल से इज्जत है हमारे देश के किसानों को, बहुत मेहनत है भाई खेती में, दीदी नंबर 1 फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने ये अनुभव किया, शुक्रिया प्रवीण कुमार.'

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दीदी नंबर 1' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. गन्ने के खेत में शूटिंग करने के बाद रानी को किसानों की कड़ी मेहनत और दर्द का एहसास हुआ. रानी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी आगामी फिल्‍म के बारे में जानकारी दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस को खेत में खरपतवार हटाते हुए भी देखा जा सकता है.

वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ उनकी पूरी टीम भी दिखाई दे रही है. जहां वह उनसे सीन के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'मैं दीदी नंबर 1' के सेट पर हूं यहां खेती-बाड़ी का काम चल रहा है... मैं गुड़ाई कर रही हूं. पता नहीं निर्देशक प्रवीण, दीदी नंबर 1 में क्या-क्या करवाएंगे.'

यह भी पढ़ें:'वोट के खातिर मुर्गा भात चालू हो गईल बा', आखिर पवन सिंह ने किस पर साधा निशाना

कैप्शन में उन्होंने भारत में अथक परिश्रम करने वाले किसानों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है. रानी चटर्जी ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'दिल से इज्जत है हमारे देश के किसानों को, बहुत मेहनत है भाई खेती में, दीदी नंबर 1 फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने ये अनुभव किया, शुक्रिया प्रवीण कुमार.'

यह भी पढ़ें:'हम UP से हैं, लेकिन हमारी इच्छा है कि पवन सिंह चुनाव जीत जाये',फैन्स ने किया कमेंट

रानी चटर्जी ने 2004 में मनोज तिवारी अभिनीत फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से अभिनय की शुरुआत की, जो 2022 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी फिल्म बनी हुई है. अपने डेब्यू के बाद, रानी को कई लोकप्रिय फिल्मों में देखा गया, जिनमें 'सीता', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'रानी वेड्स राजा' और 'लेडी सिंघम' शामिल हैं.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news