Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड! खेसारी की हो रही हर तरफ तारीफ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1765177

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड! खेसारी की हो रही हर तरफ तारीफ

भोजपुरी इंडस्ट्री का हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को क्यों कहा जाता है. उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया. जहां एक तरफ खेसारी का आम का स्वाद गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अपना दबदबा बनाए हुए है और ट्रेंड कर रहा है. वहीं, उनका एक और गाना ट्रेंड कर रहा है.

खेसारी लाला यादव का गाना वायरल

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री का हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को क्यों कहा जाता है. उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया. जहां एक तरफ खेसारी का आम का स्वाद गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अपना दबदबा बनाए हुए है और ट्रेंड कर रहा है. वहीं, उनका एक और गाना ट्रेंड कर रहा है. इन सबके बीच भोजपुरी इतिहास में शायद पहली बार ऐसी हुआ कि किसी गाने का शॉर्ट वीडियो यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. जी हां, सही सुना आपने गाने का शॉर्ट वीडियो और ये वीडियो जिस स्टार है उसका नाम खेसारी लाल यादव है, जिसे ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. 

भोजपुरी के हिट मशीन की तारीफ

माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है. अब हर किसी की जुबान पर केवल खेसारी लाल यादव के नाम के चर्चे है. हर कोई भोजपुरी के हिट मशीन की तारीफ कर रहा है. भोजपुरी दर्शक का प्यार इस एक्टर-और सिंगर पर खूब बरस रहा है. दरअसल, खेसारी लाल यादव ने फिर से एक नए गीत 'आम के स्वाद' के जरिए फैंस का मनोरंजन किया. आम के स्वाद को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है. इसे अभिनव प्रताप सिंह ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में अभिनेता लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री रानी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Bhojpuri New Song : 'चुम्मा हS बिटामिन'...खेसारी का नया गाना सुनिए और मजे लीजिए

तीन नंबर पर ट्रेंड

खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिग सेक्शन में तीन नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. आम के स्वाद गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस शॉर्ट वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. अबतक इस वीडियो को 1,673,671 बार देखा जा चुका है. ये गाने का शॉर्ट वीडियो 29 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. 

ये भी पढ़ें : पवन सिंह और खेसारी लाल का गाना एक ही दिन रिलीज, जानें कौन किस पर भारी

बता दें कि इस शॉर्ट वीडियो का पूरा भोजपुरी गाना भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जिसे 14 जून को ही रिलीज किया गया है. इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, क्योंकि खेसारी फैन इसे खूब सुन रहे हैं. इस गाने को अब तक 14,230,385 बार देखा जा चुका है.

 

Trending news