गुरुवार को सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. सरैया रेंज के एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस ने शराब के सेवन से हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है. ग्रामीणों ने दावा किया कि मृतक मुन्ना सिंह (32) और अवनीश सिंह (35) की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि विपुल शाही नाम के एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है.
गांव में शराब पार्टी का आयोजन
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. सरैया रेंज के एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाने से बच्चे की मौत, 24 बीमार
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता
शर्मा ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने शराब का सेवन किया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा. दूसरा व्यक्ति विपुल शाही गंभीर है और फिलहाल बयान देने में असमर्थ है.'
गुपचुप तरीके से भर्ती कराए गए लोग
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने दावा किया कि ग्रामीणों के एक समूह ने गांव में शराब पार्टी का आयोजन किया था. शराब पीने के बाद तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस कार्रवाई के डर से पार्टी में मौजूद अन्य लोगों को भी सरैया व आसपास के विभिन्न अस्पतालों में गुपचुप तरीके से भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- सनकी पिता की करतूत, 2 बच्चों की हत्या कर खुद लगाई फांसी
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में उत्तर बिहार में जहरीली शराब से मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई थी.
(इनपुट- आईएएनएस)