Bihar Crime: अररिया में बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख की लूट, मैनेजर-स्टाफ को बनाया बंधक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1198962

Bihar Crime: अररिया में बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख की लूट, मैनेजर-स्टाफ को बनाया बंधक

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद है. आए दिन कई जगहों पर चोरी, डकैती और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अररिया बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को बैंक खुलते ही 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया.

लूट की घटना करीब 9 बजे की बताई जा रही है.

अररिया: बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद है. आए दिन कई जगहों पर चोरी, डकैती और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अररिया बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को बैंक खुलते ही 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने बैंक में आए ग्राहकों, मैनेजर समेत सभी स्टाफ को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने बैंक गार्ड के बंदूक को तोड़ दिया और कैशियर से चाभी लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी
लूट की घटना करीब 9 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीओपी पुष्कर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. सभी एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में संलिप्त सभी बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं.

50 से 60 लाख की हुई लूट
बैंक मैनेजर ने 50 से 60 लाख की लूट का अनुमान जताया है. वहीं बैंक मैनेजर की मानें तो बदमाशों ने गहनों पर भी हाथ साफ किया होगा हालांकि ये जांच के बाद पता चल सकेगा.  

सोची समझी साजिश के तहत लूट
बैंक में चोरी करना किसी आम लोगों की बात नहीं है. इसके लिए बदमाशों ने जरूर प्लानिंग की होगी. बदमाशों को पता होगा कि 9 बजे सफाईकर्मी बैंक आते हैं और बैंक खोलकर चले जाते हैं. जिसके बाद कोई भी आसानी से बैंक में प्रवेश कर सकता है. जिस लॉकर में पैसे थे उसी में गार्ड का हथियार था. बदमाशों ने उसे ही तोड़ा. इससे पता चलता है कि बदमाशों को बैंक के बारे में सबकुछ पता था.

RAHUL KUMAR, OUPUT DESK

Trending news