बेगूसरायः सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्र को इलाज के दौरान गंवानी पड़ी जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239517

बेगूसरायः सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्र को इलाज के दौरान गंवानी पड़ी जान

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. इकलौते पुत्र को खोने की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

बेगूसरायः सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्र को इलाज के दौरान गंवानी पड़ी जान

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. इकलौते पुत्र को खोने की सूचना मिलते ही परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना इलाके के अन्तर्गत गुरुवार की शाम कोरजना स्थित सड़क की है. 

अज्ञात वाहन ने मारी जबरदस्त टक्कर 
इस हादसे में लगभग 18 वर्षीय मृत छात्र हिमांशु कुमार चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली निवासी पवन महतों का पुत्र था. परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार को पढ़ाई कर बाइक से अपने घर सकरौली गांव आ रहा था, तभी कोरियामा के निकट पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. 

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 
घर वालों ने बताया कि जख्मी को दर्द से तड़पते देख स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ मौत होने की खबर मिलते ही थाने की पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई.

अपने घर का था इकलौता चिराग 
बताया जाता है कि मृत छात्र दो भाई बहनों में घर और अपने माता पिता का इकलौता चिराग था. वह गांव स्थित विद्यालय में दशम वर्ग का छात्र बताया जा रहा है और गुरुवार को पढ़ाई के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. तभी घर पहुंचने के पूर्व वह हादसे का शिकार बनकर हमेशा-हमेशा के लिए घर से दूर रह गया. एक ओर अपने इकलौते बेटे को खोकर परिजन दहाड़ मारमार रोने को बेबस हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पिता अपने पुत्र की दुर्दशा पर फूटफूट रो रहा है. 

(रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार बरौनी)

यह भी पढ़े- Muzaffarpur Flood: औराई और कटरा में बागमती नदी मचा रही तबाही, बह रही खतरे के निशान से ऊपर

Trending news