Municipal elections: बिहार में नगर निकाय के चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऐसी संभावना है कि अक्टूबर महिने में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. इस बात संकेत राज्य के उपमुख्यमंत्री ने दिया है.
Trending Photos
पटना:Municipal elections: बिहार में नगर निकाय के चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऐसी संभावना है कि अक्टूबर महिने में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. इस बात संकेत राज्य के उपमुख्यमंत्री ने दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में नगर निकाय के चुनाव सितंबर के बाद कभी भी हो सकते हैं
अक्टूबर में हो सकता है निकाय चुनाव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. यह काम अगस्त तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया सितंबर से प्रारंभ होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में कभी भी निकाय चुनाव कराया जा सकता है.
मतदाताओं की संख्या अपडेट
निवार्चन आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. जुलाई की 18 तारीख तक के वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या अपडेट कर दी जाएगी. नगर निकाय चुनाव में बूथों के प्रारूप को लेकर 19 जुलाई को तक सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी. एक अगस्त तक दावा आपत्ति ली जाएगी. 11 से 14 अगस्त तक पोलिंग बूथों की अंतिम सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. 29 अगस्त को चुनाव आयोग की अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके बाद चुनाव की घोषणा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कुर्ता-पायजामा पहनना हेडमास्टर को पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने जारी किया 'कारण बताओ नोटिस'
कार्यकाल जून में समाप्त
बता दें कि राजधानी सहित राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों का कार्यकाल जून में समाप्त हो चुका है. चुनाव में देरी का मुख्य कारण शहरी निकायों की कमान किसे दी जाए इसका निर्णय है. दरअसल, शहरी निकायों की कमान प्रशासक को मिलेगी या प्रशासक पर्षद को, इस पर भी अभी भी निर्णय नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि चुनाव तक शहरी निकायों में प्रशासक पर्षद को कमान सौंपी जा सकती है.