भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ही शराब बिकवा रही है. उन्होंने कहा कि 96 प्रतिशत किसानों को फायदा करने वाले तीन कृषि कानून जिस तरह जनदबाव में वापस लिए गए, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून वापस ले लें. हालांकि, उन्होंने शराबबंदी कानून को फायदे वाला बताया.
Trending Photos
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन करवाने के लिए जहां अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है, वहीं सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब कृषि कानून की तरह शराबबंदी कानून को भी वापस लेने की मांग की है.
'शराबबंदी कानून वापस ले नीतीश कुमार'
भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ही शराब बिकवा रही है. उन्होंने कहा कि 96 प्रतिशत किसानों को फायदा करने वाले तीन कृषि कानून जिस तरह जनदबाव में वापस लिए गए, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून वापस ले लें. हालांकि, उन्होंने शराबबंदी कानून को फायदे वाला बताया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का नीतीश पर आरोप, पूछा- 'बिहार में 30 हजार करोड़ के 76 घोटाले क्यों?'
'रक्षक बना भक्षक'
भाजपा नेता ने कहा, 'शराबबंदी कानून अब हमलोगों पर भारी पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पुलिस की मनमानी चल रही है, जहां शराब बिकती है वहां पुलिस नहीं जा रही है और जो नहीं बेचता है वहां पांच-पांच बार पुलिस जाकर लोगों को धमकाती है.' उन्होंने कहा रक्षक ही भक्षक बना हुआ है.
'तंत्र ही कर रहा फेल'
ठाकुर ने नीतीश कुमार को विकास पुरूष बताते हुए कहा कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन तंत्र ही उनको फेल कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: CM नीतीश ने दिया सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोत्तरी
शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश
उल्लेखनीय है कि बिहार में इस महीने के प्रारंभ में राज्य के विभिन्न हिस्सों में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसे सरकार की किरकिरी हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की थी. करीब सात घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
(इनपट- आईएएनएस)