BPSC Notice 2021: आयोग ने विज्ञापन संख्या 06/2020 के तहत मोटरयान निरीक्षक (लिखित) परीक्षा (Motor Vehicle Inspector Exam) की तारीख घोषित कर दी है. ऑफिशियल नोटिस (Official Notice) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 5 मार्च और 6 मार्च 2022 को किया जाना संभावित है.
Trending Photos
BPSC Notice 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न परीक्षाओं (Exams) और इंटरव्यू (Interview) से संबंधित नोटिस जारी किये हैं. BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग-अलग विज्ञापन संख्या के अनुसार नोटिस उपलब्ध है. उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं.
मोटरयान निरीक्षक
आयोग ने विज्ञापन संख्या 06/2020 के तहत मोटरयान निरीक्षक (लिखित) परीक्षा (Motor Vehicle Inspector Exam) की तारीख घोषित कर दी है. ऑफिशियल नोटिस (Official Notice) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 5 मार्च और 6 मार्च 2022 को किया जाना संभावित है. परीक्षा का डिटेल शेड्यूल (Detail Schedule) उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैनेजमेंट)
वहीं, विज्ञापन संख्या 78/2014 के तहत मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (मैनेजमेंट) के पदों पर नियुक्ति के लिए अर्हित (Eligible), अनर्हित (Eneligible), विलंब से प्राप्त आवेदन (Late Applications) और समाहित आवेदनों (Merged Applications) के उम्मीदवारों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. इंटरव्यू प्रोग्राम (Interview Programme) की सूचना बाद में दी जाएगी. डिटेल जानकारी के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- LNMU के 80 हज़ार छात्रों के लिए आई खुशखबरी, Result को लेकर आया ये बड़ा Update
असिस्टेंट प्रोफेसर (पर्शियन)
विज्ञापन संख्या 47/2014 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (पर्शियन) के पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू (Interview) 12 जनवरी से 14 जनवरी तक लिया जाएगा. इंटरव्यू का डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध है. संबंधित कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर (अरेबिक)
विज्ञापन संख्या 44/2014 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर (अरेबिक) के पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 12 जनवरी से 13 जनवरी 2022 तक किया जाना है. जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू में हिस्सा लेना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर के अनुसार डेट और टाइम चेक कर सकते हैं.