बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए दो सीटों पर मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही सीटों पर जदयू ने कब्जा जमाया है. कुशेश्वर स्थान सीट पर जीत के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू प्रत्याशी ने अपनी जीत का परचम लहराया.
Trending Photos
Patna: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए दो सीटों पर मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही सीटों पर जदयू ने कब्जा जमाया है. कुशेश्वर स्थान सीट पर जीत के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू प्रत्याशी ने अपनी जीत का परचम लहराया. इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत ने इस बात पर मोहर लगा दी कि नीतीश कुमार का जादू अभी भी बरकरार है. तारापुर सीट पर JDU प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने तो वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर अमन भूषण ने जीत दर्ज की है. इस जीत से पूरा NDA खेमा गदगद है. इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत बताई और इन दोनों विधानसभा की जनता को भी बधाई दी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान विधानसभा में राजग उम्मीदवारों की जीत को बिहार के विकास और आत्मनिर्भर बिहार के नीतियों एवं निश्चय की जीत बताया. इसके साथ ही उन्होंने इन दो विधानसभा सीटों के मतदाताओं और राजग के विजयी उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बिहारवासियों को दीपावली और महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी.
तारकिशोर प्रसाद बोले बिहार में विकास की जीत हुई है
इस जीत को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत है. बिहार में विकास की जीत हुई है. इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ढपोरसंखी घोषणाओं को जनता जनार्दन ने खारिज कर दिया.
बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार, विकसित बिहार देखना चाहते हैंः उप मुख्यमंत्री
बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता बिहार सरकार के कामों को देख रही है. बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार, विकसित बिहार देखना चाहते हैं. बिहार सरकार आत्मनिर्भर बिहार के लिए नीति और निश्चय पर प्रतिबद्धता से काम कर रही है.
(इनपुट- राजीव रंजन)