मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आज शनिवार को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन किया. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टर विमोचन के मौके पर राष्ट्रीय जम्बूरी
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आज शनिवार को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन किया. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टर विमोचन के मौके पर राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.,
ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश,जयपुर में कई जगह पानी भरा
राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रोहट (पाली-मारवाड़) में आयोजित होगी.,इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य, राज्य आयुक्त (रोवर) निर्मल पंवार, राज्य आयुक्त (शांति एवं अहिंसा) मनीष शर्मा एवं राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे,
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में जंबूरी के आयोजन के लिए 25 करोड़ रूपये की घोषणा की थी., राजस्थान को 66 साल बाद पुनः राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है. इस जंबूरी में 1500 विदेशी सहभागियों सहित लगभग 35 हजार स्काउट व गाइड शामिल होंगे,,इस 7 दिवसीय जंबूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज़ जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर की खबरों को लिए यहां क्लिक करें