Homeguard Recruitment 2022: खुशखबरी! होमगार्ड जवानों की भर्ती हुई शुरू, जानें पूरी Detail
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1147248

Homeguard Recruitment 2022: खुशखबरी! होमगार्ड जवानों की भर्ती हुई शुरू, जानें पूरी Detail

Homeguard Recruitment 2022: पूर्वी चंपारण में होमगार्ड जवानों की भर्ती करीबन 13 साल बाद आई है, दरअसल, वहां पर वर्ष 2009 में होमगार्ड जवान की वैकेंसी आई थी. उसके बाद अब वर्ष 2022 में आई है. इस बार होमगार्ड के 517 पदोम पर 25 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाएंगे.

(फाइल फोटो)

पटना: Homeguard Recruitment 2022: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वालों के लिए बंपर सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू हो गई है. पूर्वी चंपारण में होमगार्ड जवानों की भर्ती करीबन 13 साल बाद आई है, दरअसल, वहां पर वर्ष 2009 में होमगार्ड जवान की वैकेंसी आई थी. उसके बाद अब वर्ष 2022 में आई है. इस बार होमगार्ड के 517 पदोम पर 25 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाएंगे. इस भर्ती में सीसीटीवी की मदद से पूरी नजर रखी जाएंगी. ताकि इन आवेदनों पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार शामिल न हो सकें, पूरी वीडियोग्राफी की मदद से इस पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही विशेष अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. 

  1. 23 अप्रैल तक ले सकेंगे हिस्सा
  2. प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू

23 अप्रैल तक ले सकेंगे हिस्सा 
वहीं स्‍थानीय प्रशासन की ओर से शुरू की प्रक्रिया के पहले दिन 8 प्रखंडों के योग्‍य अभ्‍यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में हिस्‍सा लिया. भर्ती प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी. मोतिहारी के गांधी मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत दौड़, लंबी और ऊंची कूद आदि का परीक्षण किया जा रहा है, साथ ही फिजिकल प्रक्रिया संपन्‍न होने के बाद अभ्‍यर्थियों का मेडिकल टेस्‍ट भी लिया जाएगा. 

प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू
बड़ी संख्‍या में इस जॉब के लिए आवेदन किए गए है. ग्रैजुएट और पोस्‍ट ग्रैजुएट युवाओं ने भी होमगार्ड में बहाल होने के लिए आवेदन किया है. इस भर्ती के लिए प्रक्रिया सुचारू तरीके से चले इस बात का ध्यान कलेक्‍टर कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक डॉक्‍टर कुमार आशीष ने चयन स्‍थल पर जाकर खुद मुआयना किया. वहीं चयन समिति के सदस्‍य एसडीओ सौरभ सुमन यादव और होमगार्ड के कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद दिनभर गांधी मैदान में डटे रहे.

पूरी तरह से पारदर्शी करवानें की कोशिश 
सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने बताया कि होमगार्ड के बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे पूरे तरह से पारदर्शी करवानें पूरी कोशिश है. इस बार होमगार्ड के लिए आयु सीना 19 से 40 साल रखी गई है. यह प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रक्रिया के दौरान 25 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे.  

यह भी पढ़े- Bihar: औरंगाबाद में 6 सहेलियों ने खाया जहर, वजह जानकर घर वालों का बुरा हाल

 

Trending news