IBPS RRB 2022 Notification: आईबीपीएस आरआरबी में निकली भर्तियां,जानिए आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1214494

IBPS RRB 2022 Notification: आईबीपीएस आरआरबी में निकली भर्तियां,जानिए आवेदन प्रक्रिया

आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक लगभग 10,000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आईबीपीएस की ओर से पदों के अनुसार योग्यता की डीटेल्स मांगी गई है. जिसके लिए विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना होगा. आयु सीमा की बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है.

IBPS RRB 2022 Notification: आईबीपीएस आरआरबी में निकली भर्तियां,जानिए आवेदन प्रक्रिया

पटनाः IBPS RRB Notification 2022 Released: आईबीपीएस आरआरबी ने 7 जून 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अगस्त 2022 में होगा, अभी तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि, इससे पहले प्री ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक होना है, जिसमें उम्मीदवारों को हिस्सा लेना होगा. 

आईबीपीएस आरआरबी भर्तियां का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उम्मीदवार

आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022  जारी हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक में भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है. जिसका इंतजार बैंक की तैयारी करने वाले उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे. 

आवेदन के लिए क्या है योग्यता और आयु सीमा

आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक लगभग 10,000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आईबीपीएस की ओर से पदों के अनुसार योग्यता की डीटेल्स मांगी गई है. जिसके लिए विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना होगा. आयु सीमा की बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है. सीनियर मैनेजर के पद पर 40 साल से कम के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन की अहम डेट्स इस प्रकार है...
आईबीपीएस आरआरबी PO क्लर्क 2022 अधिसूचना तिथि: 06 जून 2022,आवेदन शुरू होने की तिथि: 7 जून 2022 , आवेदन अंतिम तिथि: 27 जून 2022, प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी): 18जुलाई से 23 जुलाई 2022, प्रारंभिक परीक्षा तिथि: अगस्त 2022, प्रारंभिक परीक्षा परिणाम दिनांक: सितंबर 2022,  मेन्स परीक्षा तिथि: सितंबर 2022, मेन्स परीक्षा तिथि: अक्टूबर 2022,अधिकारी 2 और 3 परीक्षा तिथि: सितंबर 2022

ये भी पढ़िए- मुंबई में इमारत ढहने से बिहार के मजूदर की मौत पर CM नीतीश दुखी, 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा 

Trending news