मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में 6 गिरफ्तार, 33 नामजद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1019108

मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में 6 गिरफ्तार, 33 नामजद

रूपौली में हुई मौतों को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि सिउड़ी में हुई मौतों के लिए अलग दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में 6 गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को सरैया थाना के निलंबित थाना प्रभारी कमालुद्दीन के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

उन्होंने बताया कि रूपौली में हुई मौतों को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि सिउड़ी में हुई मौतों के लिए अलग दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताई पुरानी रंजिश की आशंका

छह लोगों को किया गया गिरफ्तार 
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

कई पीड़ित लोगों को इलाज जारी
इस बीच, इन इलाकों में पुलिस द्वारा शराब कारोबार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि अभी भी कई पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 2 की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

प्रत्याशी के विजय होने के बाद शराब पार्टी का आयोजन
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) में एक प्रत्याशी के विजय होने के बाद शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई लोगों ने शराब पी थी. इसके बाद लोगों की तबियत खराब होने लगी थी. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतलें और कुछ होम्योपैथिक दवाएं भी बरामद की थी.

उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन प्रतिदिन किसी न किसी जिले से शराब बरामदगी की खबर आती है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news