उत्तर प्रदेश में अब ग्राम प्रधानों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग जैसे सरकारी विभागों के इंजीनियरों के भरोसे नहीं रहना होगा. विभाग द्वारा कुल 1875 डिप्लोमा व डिग्री धारी सिविल इंजीनियरों का पैनल तैयार करने की सरकार द्वारा योजना बनाई गई है. 15 जून तक इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट prdfinance.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः Panchayati Vibhag Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में अब ग्राम प्रधानों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग जैसे सरकारी विभागों के इंजीनियरों के भरोसे नहीं रहना होगा. विभाग द्वारा कुल 1875 डिप्लोमा व डिग्री धारी सिविल इंजीनियरों का पैनल तैयार करने की सरकार द्वारा योजना बनाई गई है. 15 जून तक इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट prdfinance.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ग्राम प्रधान बहुत जल्द अपनी ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों के एस्टीमेट व नक्शा का काम प्राइवेट जूनियर इंजीनियरों से करवा सकेंगे. इसके लिए अब ग्राम प्रधानों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग जैसे सरकारी विभागों के इंजीनियरों के भरोसे नहीं रहना होगा. कार्य पूराव होने बाद इंजीनियर एमबी (मेजममेंट बुक) तैयार करेंगे. दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा कई विकास कार्य करवाए जाते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा भेजे गए पैसे से मजदूरों, गिट्टी, बालू, लाइट समेत सभी के लिए पैसा देना होता है. लेकिन सरकारी इंजीनियर द्वारा समय से मेजरमेंट बुक तैयार न किए जाने के कारण पैसों का भुगतान नहीं हो पाता है.
मैरिट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
पंचायतराज निदेशक अनुज झा ने बताया कि विभाग ने कुल 1875 डिप्लोमा व डिग्री धारी सिविल इंजीनियरों का पैनल तैयार किया है। 15 जून तक इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं इस परीक्षा में मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. साथ ही हर जिले में 25 इंजीनियर तैनात किए जाएंगे. वहीं ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में एस्टीमेट और नक्शे इत्यादि का कार्य कराने को लेकर 2 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा. बता दें कि राज्य में कुल 58,189 ग्राम पंचायतें हैं.
विकास कार्यों में आएगी तेजी
विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी तक इन कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के भरोसे नहीं रहना होगा. सरकारी इंजीनियरों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों के नक्शे व एस्टीमेट बनाने में लेट लतीफी भी की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भुगतान समय पर होगा और विकास कार्य भी तेजी से हो सकेंगे.
योग्यता और आयु सीमा
पंचायतराज निदेशक अनुज झा ने बताया इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार केपास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार के पास आर्किटेक्चर में डिग्री हो तो वह भी मान्य होगा. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट prdfinance.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए-UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन के बचे है पांच दिन, जल्द करें अप्लाई