गया में इस साल भी में नहीं होगा पितृपक्ष मेले का आयोजन, पिंडदान कर सकेंगे श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987478

गया में इस साल भी में नहीं होगा पितृपक्ष मेले का आयोजन, पिंडदान कर सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना को लेकर लगातार दूसरे साल पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन इस साल पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान के लिए श्रद्धालु जुटेंगे. इस साल पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू होगा. 

गया में इस साल भी में नहीं होगा पितृपक्ष मेले का आयोजन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gaya: पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पितृपक्ष में पिंडदान और श्राद्ध करने की परंपरा काफी पुरानी है. देश के कई स्थानों में पितरों को श्रद्धापूर्वक किए गए श्राद्ध से पुरखों को मोक्ष प्रदान किया जाता है लेकिन इसमें सर्वोत्तम स्थान गया को माना जाता है. यही कारण है कि गया को 'मोक्षस्थली' भी कहा जाता है.

पिड़दान के लिए जुटेंगे श्रद्धालु
कोरोना (Corona) को लेकर लगातार दूसरे साल पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन इस साल पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान के लिए श्रद्धालु जुटेंगे. इस साल पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू होगा. त्रिपाक्षिक गया श्राद्ध करने वाले 19 सितंबर को पुनपुन या गया शहर में स्थित गोदावरी तालाब से पिंडदान शुरू करेंगे. 20 सितंबर को फल्गु में पूर्णिया श्राद्ध होगा.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर होगा मगध, जल्द शुरू होगा 2500 LPM वाला प्लांट

कोरोना नियमों का करना होगा पालन
तीर्थवृत सुधारिनी सभा के अध्यक्ष गजाधर लाल बताते हैं कि 17 दिनी पिंडदान (त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध) 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होगा. 7 अक्टूबर को सुफल के साथ त्रिपाक्षिक श्राद्ध संपन्न हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार श्रद्धालु पिंडदान के लिए आएंगे, लेकिन उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को पंडों द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही है.

मेले का नहीं होगा आयोजन
विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया गया है लेकिन जो पिंडदानी आ रहे हैं वह पिंडदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग भी इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरा ख्याल रखेंगे. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के बारे में हम लोग जिला प्रशासन से मांग की है.

वैक्सीन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री 
जिला प्रशासन द्वारा राज्य के अंदर और बिहार के बाहर एवं अन्य देशों के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि अगर संभव हो तो कोरोना संक्रमण के कारण पितृ तर्पण के लिए गया नहीं आए. अगर लोग आ भी रहे हैं तो लोगों को बड़े समूह में आने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य होगा तथा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें कोरोना का टीका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गर्भवती प्रेमिका से शादी करने से प्रेमी ने किया इनकार, पुलिस थाने में हुआ विवाह

पूर्वजों की सोलह पीढ़ियों की आत्मा को मिलती है शांति-मुक्ति
पितरों की मुक्ति का प्रथम और मुख्यद्वार कहे जाने की वजह से गया में पिंडदान का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष को शुभ कामों के लिए वर्जित माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म कर पिंडदान और तर्पण करने से पूर्वजों की सोलह पीढ़ियों की आत्मा को शांति और मुक्ति मिल जाती है. आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष श्राद्ध या महालया पक्ष कहलाता है.

ऐसे तो देश के कई स्थानों में पिंडदान किया जाता है, मगर बिहार के फल्गु तट पर बसे गया में पिंडदान का बहुत महत्व है. कहा जाता है कि भगवान राम और सीताजी ने भी राजा दशरथ की आत्मा की शांति के लिए गया में ही पिंडदान किया था.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news