राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर यदि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार के लिए आएंगे तो उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता है.
Trending Photos
Patna: Bihar byelection 2021 बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी दल दशहरा के बाद अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं. सभी दल दशहरा के बाद अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी समर में खम ठोकेंगे.
RJD को लालू प्रसाद से आस!
ऐसे में देखा जाए तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को जहां महागठबंधन में फूट पड़ने से लाभ की आस जगी है. वहीं, प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अपने नेता लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) पर भरोसा है. वैसे, देखा जाए राजग और राजद सहित सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी की इस बात से मायूस हुए RJD कार्यकर्ता! लालू यादव को लेकर दिया बड़ा अपडेट
कांग्रेस-राजद ने उतारे अपने-अपने प्रत्याशी
इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन राजग के घटक दल जदयू के कोटे में दोनों सीटें कुशेश्वरस्थान और तारापुर गई है. जदयू ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इधर, राजद और कांग्रेस इस चुनाव में अलग-अलग ताल ठोंक रहे हैं, जबकि लोजपा (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिससे मुकबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.
'कांग्रेस-राजद अलग हो चुकी हैं'
भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं कि पिछले साल हुए चुनाव में दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे और इस उपचुनाव में भी वही परिणाम होगा. उन्होंने राजग के जीत का दावा करते हुए कहा, विधानसभा उपचुनाव में निश्चित तौर पर राजग जीतने की स्थिति में है. महागठबंधन का सवाल है तो दोनों पार्टियां कांग्रेस और राजद अलग हो चुकी है.
लालू का स्वास्थ्य चिंता का विषय!
लालू के चुनाव प्रचार में आने वाले प्रभाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को प्रचार में आने के पहले अदालत से आदेश लेना चाहिए. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि राजद कभी भी उपचुनाव को लेकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर दांव नहीं लगाएगी. अभी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की स्थिति तो पहले से ही खराब चल रही है.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन में पड़ी 'दरार' आई सामने! कांग्रेस ने RJD को दी खुली 'चुनौती'
JDU ने लालू-तेजस्वी पर ऐसे कसा तंज
इधर, जदयू के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नीरज कुमार भी कहते हैं कि विपक्ष पहले से ही हार स्वीकार कर चुका है. उन्होंने राजद और उनके नेता लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा, सुनने में आ रहा है कि जो पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ सकते उन्हें प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है. तेजस्वी यादव को अपने राजनीतिक पुरूषार्थ पर भरोसा नहीं. वे अनुकंपा की बुनियाद पर राजनीति में हैं. अब बिहार की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी.
लालू राजद के लिए करेंगे चुनाव प्रचार?
इस उपचुनाव को लेकर चर्चा है कि प्रचार के लिए लालू प्रसाद आने वाले हैं. हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इधर, राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में भी लालू प्रसाद पहले नंबर पर हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस उपचुनाव में लालू प्रसाद प्रचार के लिए जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार में उपचुनाव से पहले NDA ने किया जीत का दावा, महागठबंधन में फंसा 'पेंच'
दो सीटों पर होने हैं उपचुनाव
इस बीच, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर यदि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार के लिए आएंगे तो उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यहां के लोगों के दिल में बसते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी राज्य के मतदाताओं ने राजद को सबसे बड़ी पार्टी बनाई थी और इस उपचुनाव में भी राजद विजयी होगी.
(इनपुट-आईएएनएस)