सीवानः दो दिनों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खौफ में इलाके के लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1159030

सीवानः दो दिनों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खौफ में इलाके के लोग

  बिहार के सीवान से खौफनाक खबर आ रही है. इस खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है. दरअसल पिछले दो दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है. इलाके के लोगों में अलग किस्म का खौफ पसरा हुआ है. इलाके के कई गांवों में मातम का माहौल है.

(फाइल फोटो)

सीवान:  बिहार के सीवान से खौफनाक खबर आ रही है. इस खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है. दरअसल पिछले दो दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है. इलाके के लोगों में अलग किस्म का खौफ पसरा हुआ है. इलाके के कई गांवों में मातम का माहौल है. लोग इस तरह हो रहे संदिग्ध मौत की खबर से परेशान हैं. 

बता दें कि दो दिनों में संदिग्ध परिस्थितियों में इस इलाके में तीन लोगों की मौत हुई है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है, गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों ने तीनों शव का दाह संस्कार कर दिया है. हालांकि मृतकों के परिजन तबियत बिगड़ने को मौत की वजह बता रहे हैं और इस से ज्यादा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. मृतकों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी भीखम राम (60),  बिंदा राम (62) तथा अर्जुन राम (50) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- लुधियाना में हादसा, बिहार के समस्तीपुर में पसरा मातम, आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

वहीं आसपास के लोगों की मानें तो तीनों की मौत शराब पीने से हुई है. हालांकि, इसे लेकर मृतक के परिजन या ग्रामीण कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बाद भी घटिया शराब पीने से लगातार प्रदेश से मौत की खबरें आती रहती है. ऐसे में इस मामले ने भी सनसनी फैला दी है. गांव के लोगों के अनुसार गांव में कुछ अन्‍य लोग भी बीमार हैं. बताया यह भी जा रहा है कि यह लोग जिले से बाहर अन्य जगहों पर भी चोरी छिपे अपना-अपना इलाज करा रहे है. 

तीनों मृतक के परिजन एक के बाद एक मृतकों के शव को चोरी छिपे श्मशान घाट लेकर पहुंचे और उनके शव का दाह संस्कार कर दिया. चर्चा यह भी है कि पुलिस की दबिश के डर से सभी मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही मृतकों के शवों का दाह संस्कार कर दिया. एक मृतक के परिजन ने बताया की टीवी की बीमारी थी, तबियत बिगड़ी और उसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. 

अनियंत्रित बाइक ने साईकिल सवार को कुचला, मौत

वहीं सीवान में अनियंत्रित बाइक ने साईकिल सवार को कुचल दिया, जिससे साईकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर हाइवे की है. मृतक की पहचान तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर के गौर बुजुर्ग गांव निवासी रुदल शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है की रुदल शर्मा साईकिल से अपने घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित बाइक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर तरवारा थाना की पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

Trending news