इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों ने फिल्म देखकर सीखी चोरी की तरकीब, 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar984718

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों ने फिल्म देखकर सीखी चोरी की तरकीब, 3 गिरफ्तार

पटना में फिल्म देखकर इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले चार लड़कों ने एक ज्वेलरी की दुकान को लूट लिया. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी छात्र घटना स्थल के पास ही लॉज में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. 

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों ने फिल्म देखकर सीखी चोरी की तरकीब. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: कहते हैं फिल्म हमारे समाज का आईना होती हैं लेकिन कई बार फिल्मों का समाज पर इतना गहरा असर पड़ता है कि लोग उसकी नकल करने में संगीन अपराध तक कर बैठते हैं. ऐसे ही एक मामले का पटना पुलिस (Patna Police)  ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने फिल्म देखकर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इन चारों पर फिल्म का ऐसा खुमार छाया कि उन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट की, जिसका कबूलनामा छात्रों ने खुद किया है. 

पुलिस की गिरफ्तर में आए छात्रों ने बताया कि वे शिवपुरी इलाके में एक लॉज में किराए का कमरा लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे. घर से दूर अपने शौक को पूरा करने के लिए इन्हें बेइंतहा पैसे चाहिए थे, जिसके बाद फिल्म देखकर इन्हे लूट का आइडिया आया और चारों छात्रों ने मिलकर एक ज्वेलर्स की दुकान को लूटने की योजना बनाई. 

ये भी पढ़ें- बिहार: वायरल फीवर का कहर जारी, बच्चों में सर्दी खांसी-तेज बुखार की मिल रही शिकायत

वहीं, दुकान की रैकी करने के बाद चारों ने नया हैलमेट, नए कपड़े और हाथ में मेडिकल गल्प्स पहने और 2 सितंबर को पिस्टल के बल पर ज्वेलरी शॉप में घुसकर, उसके मालिक को कब्जे में ले लिया और फिर लूटपाट की. 

इधर, लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और दो सप्ताह के अंदर ही तीन छात्रों को लूट के जेवरात, दो पिस्टल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक छात्र अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.

(इनपुट- संजय)

Trending news