Bokaro News: बोकारो में 25 साल का युवक अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाने के लिए 90 फीट ऊंचे बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया और गुहार लगाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाता रहा.
Trending Photos
बोकारो: Bokaro News: झारखंड के बोकारो में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस के द्वारा घंटो समझाने के बाद युवक नीचे उतरा है. युवक का आरोप था कि वो पढ़ने वाला छात्र है और नौकरी की तैयारी कर रहा है. ऐसे में उसे धनबाद के बाघमारा पुलिस कोयला चोरी के आरोप में फंसा रही है.
बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया 25 वर्षीय युवक
बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र के दुग्दा डाकघर के समीप लगे बीएसएनएल के टावर पर 25 वर्षीय युवक चढ़ गया. इस दौरान उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई. युवक फुलझरिया बस्ती निवासी हेमराज महतो प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा था. वह जोर-जोर से मुझे इंसाफ चाहिए की गुहार लगा रहा था.
समझा बुझाकर पुलिस ने उसे नीचे उतारा
वहीं जब इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. जहां एक घंटे के काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर पुलिस ने उसे नीचे उतारा है. युवक का आरोप था कि उसे कोयला चोरी के झूठे केस में फसाया जा रहा है और अगर इंसाफ नहीं मिला तो जान दे देंगे.
युवक के खिलाफ अवैध कोयला खनन कराने के मामले में केस दर्ज
दरअसल, युवक पर धनबाद के बाघमारा थाना में अवैध कोयला खनन कराने के मामले में केस दर्ज हुआ है और पुलिस ने उसे नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. उक्त युवक ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए टावर पर चढ़ गया है. ये घटना बीते दिन बुधवार (4 सितंबर) के दोपहर की हैं.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा, बोकारो
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!