Buxar News: रिटायर्ड शिक्षक के घर में चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, 7 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2409532

Buxar News: रिटायर्ड शिक्षक के घर में चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, 7 लोग गिरफ्तार

Buxar Illegal Gun Factory: भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव में एसपी मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. इस सूचना पर एसपी ने डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसने छापेमारी कर इस गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.

Buxar News: रिटायर्ड शिक्षक के घर में चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, 7 लोग गिरफ्तार

Buxar News: बक्सर के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव में पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है, जिसके घर में यह गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना पर एसपी मनीष कुमार ने डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस को पिस्टल टाइगर प्लेट, कॉर्क रड, बैरल, बट, ड्रिल मशीन, लेथ मशीन, ग्राइंडर मशीन और तीन मोबाइल फोन मिले हैं.

इस घटना के बारे में एसपी मनीष कुमार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गन फैक्ट्री मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मकान मालिक भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक व्यक्ति सीतामढ़ी का है और बाकी पांच लोग मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे कुछ दिनों से इस काम में लगे हुए थे. पुलिस अब साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है कि क्या इसमें और लोग भी शामिल हैं और कितने हथियार पहले ही बनाए गए और कहां-कहां सप्लाई किए गए. इन सभी आरोपियों से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़िए -  Bihar Weather Today: आज इन 17 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

 

Trending news