Bihar Crime: भूमि विवाद में सगे भाई की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1783524

Bihar Crime: भूमि विवाद में सगे भाई की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: मधेपुरा ने जमीन की लालच में खुद के सगे भाई ने ही अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन चकला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 का है. जहां एक सगे भाई ने मामूली सी भूमि विवाद में अपने भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

Bihar Crime: भूमि विवाद में सगे भाई की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा: Bihar Crime: मधेपुरा ने जमीन की लालच में खुद के सगे भाई ने ही अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन चकला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 का है. जहां एक सगे भाई ने मामूली सी भूमि विवाद में अपने भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि मौत के बाद मौके वारदात पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वहीं घटना के बाद एक तरह जहां मृतक परिजन के घर मातमी सन्नाटा छा गया तो वहीं मृतक परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इस मामले को लेकर मृतक के पत्नी बिना देवी ने कहा कि दरवाजे पर बच्चे को गोद में लेकर मेरे पति प्रेम राम मचान पर बैठे हुए थे और उधर से आरोपी बिरेन राम गाली देते हुए आया और कहने लगा जब बार-बार मिट्टी काटने से मना करते हैं फिर भी नहीं मानता है. लगता है तुमको मौत लिखा हुआ है. इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई और देखते ही देखते कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी सगे भाई बिरेन राम ने लाठी-डंडे और बांस से पीटना शुरू कर दिया. और तब तक पीटता रहा जब तक मौत नहीं हो गई. वीणा देवी ने बताया कि यह घटना परोस के सभी लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने कोई बीच बचाव व सहायता नहीं की.

बाद में गंभीर हालत में स्थानीय कुछ लोगों के मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है और घर पर सन्नाटा छाई हुई है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस गहन छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिली है और एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है बहुत जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- शंकर कुमार

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए करवा देती थी पूरे गांव की बिजली गुल, फिर अंधेरे में हुआ कुछ ऐसा

Trending news