Bihar Crime: CISF जवान को थाने के चौकीदार ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1931528

Bihar Crime: CISF जवान को थाने के चौकीदार ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में अपराधी तो अपराधी यहां क्राइम को अंजाम देने को लेकर थाने के चौकीदारों का मनोबल भी चरम पर है.

फाइल फोटो

भागलपुर: Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में अपराधी तो अपराधी यहां क्राइम को अंजाम देने को लेकर थाने के चौकीदारों का मनोबल भी चरम पर है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाइं गांव में चौकीदार ने सीआईएसएफ जवान को गोली मार दी. 

बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान बालकृष्ण कुमार अपनी पत्नी का गौना कराकर घर आ रहे थे इस दौरान गोपालपुर थाना के चौकीदार सन्तोष से किसी बात को लेकर विवाद हुआ इस दौरान चौकीदार ने जवान पर गोली चला दी. गोली जवान ने जबड़े और कान के पर्दे में लगी. जवान के कान का पर्दा फट गया. आनन फानन में उसे जेएलएनएमसीएच ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए यहां से बाद में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. अभी भी जवान की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी के कद्दावर नेता दीपक प्रकाश ने बताया जल्द ही झारखंड आएंगे जेपी नड्डा

वहीं घटना के बाद गोपालपुर थाना के पक्ष में बरारी थाना के दलाल टिंकू निजी अस्पताल पहुंकर सीआईएसएफ जवान के परिजनों से बयान बदलने की बात कही, साथ ही परिजनों और महिला से दलाल पिंटू ने हाथापाई भी की है. 

ये भी पढ़ें- दूध में पानी मिलाकर ही क्यों चंद्रमा को दिया जाता है अर्घ्य, जानकर चौंक जाएंगे आप

मामले में नवगछिया एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया से ही मिली है परिजनों से बात हुई है लेकिन, लिखित आवेदन नहीं दिया गया है न केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई करेंगे. आपको यह भी हम बता दें कि जिस पिंटू दलाल ने परिजनों से हाथापाई की उसका बरारी थाना इलाके में दबदबा है. कई मामलों में वह विवादित रहा है बावजूद उसपर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

Trending news