मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक कारोबार से जुड़े आंटी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के हाथों स्मैक के कारोबार में जुटी दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पिछले काफी समय से अपराधियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक कारोबार से जुड़े आंटी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के हाथों स्मैक के कारोबार में जुटी दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जो कि काफी समय से स्मैक का कारोबार कर रही थी. यह गिरोह आंटी गैंग के नाम से जाना जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
स्मैक की पुड़िया बरामद
यह मामला, मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मोहल्ले का है. यहां पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के कार्य में संलिप्त आंटी गैंग की दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में स्मैक की पुड़िया और नगदी भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्राहक बनकर आंटी गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इस पूरे गैंग के सदस्यों के लेकर डीएसपी टाउन के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है.
महिला तस्करों से पूछताछ जारी
वहीं, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली मुजफ्फरपुर की आंटी गैंग के नाम से प्रसिद्ध दो महिला स्मैक तस्करों को पुलिस ने अनोखे अंदाज में पकड़ लिया है. जिनके पास से स्मैक की खेप बरामद की गई है और ग्राहकों से ली जाने वाली राशि भी जब्त कर ली गई है. नगर थाना की पुलिस ने सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पास से इन दोनों ही महिला स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया जाएगा. मुजफ्फरपुर पुलिस को आंटी गैंग की लंबे समय से तलाश थी.
ये भी पढ़िये: Bihar News: मधुबनी में सोना व्यवसायी के यहां हुई भीषण डकैती, घर पर रखे जेवरात लूटे